Aiims bilaspur Recruitment: एम्स में 159 पदों पर निकली नौकरी, जानें क्या है अप्लाई करने की आखरी डेट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1578324

Aiims bilaspur Recruitment: एम्स में 159 पदों पर निकली नौकरी, जानें क्या है अप्लाई करने की आखरी डेट

एम्स बिलासपुर में 159 विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.  ये सभी भर्तियां ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड कंपनी के जरिए करवाई जा रही हैं.

Aiims bilaspur Recruitment: एम्स में 159 पदों पर निकली नौकरी,  जानें क्या है अप्लाई करने की आखरी डेट

Aiims bilaspur Recruitment: एम्स बिलासपुर में 159 विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.  ये सभी भर्तियां ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड कंपनी के जरिए करवाई जा रही हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए अगले महीने 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. 

Rangbhari Ekadashi 2023: कब है रंगभरी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और शिव-गौरी की पूजा विधि

हिमाचल प्रदेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) बिलासपुर में 159 विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.  यह भर्तियां ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड कंपनी के माध्यम से करवाई जा रही हैं. 

इसमें चिकित्सा अधिकारी आयुष-3, ऑप्टोमेट्रिस्ट-3, फार्मासिस्ट-9, टेक्नीशियन, (न्यूक्लियर मेडेसिन)-2, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट-4, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर (ग्रेड-2)-3, टेक्नीशियन (प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स)-1, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन-8, डेंटल टेक्नीशियन (हाइजीन)-1, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर-2, डेंटल टेक्नीशियन (मेकेनिक)-1, टेक्नीशियन (ओटी)-20, टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी)-6, टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी)-2, टेक्नीशियन (लेबोरेटरी)-30, टेक्नीशियन (डायलिसिस)-4, पफ्र्युजनिस्ट-2, स्टेनोग्राफर-4, जूनियर अकाउंट ऑफिसर-4, जूनियर वार्डन (हाउसकीपर)-2, स्टोरकीपर-6, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन असिस्टेंट-4, लोअर डिवीजन क्लर्क-20, मल्टी टास्किंग स्टाफ-8, असिस्टेंट डाइटीशियन-2, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-1, जूनियर इंजीनियर (सिविल)-1, जूनियर इंजीनियर (एसी और आर)-1 और प्रोग्रामर-2 पद भरे जाएंगे. 

Lock Upp 2 में नजर आ सकते हैं बिग बॉस के ये खिलाड़ी! कंगना रनौत लगाएंगी क्लास

आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन से रहेगी. बता दें, जनरल, भूतपूर्व सैनिक और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 885 रुपये है. तो वहीं, अनुसूचित जाति और जनजाति और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए फीस 531 रुपये निर्धारित किया गया है. 

Trending news