Himachal Tour Package: IRCTC के इस पैकज में मिल रहा हिमाचल की वादियों में घूमने का मौका, जानें रेट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1588397

Himachal Tour Package: IRCTC के इस पैकज में मिल रहा हिमाचल की वादियों में घूमने का मौका, जानें रेट

Himachal Tour Package: अप्रैल या मई के महीने में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए बेहद शानदार टूर पैकेज लाया है. 

Himachal Tour Package: IRCTC के इस पैकज में मिल रहा हिमाचल की वादियों में घूमने का मौका, जानें रेट

Himachal Tour Package: हिमाचल प्रदेश की सुंदर वादियां हर किसी का मन मोह लेती हैं. वहीं गर्मियां भी शुरू हो गई हैं. ऐसे में हर ठंड की जगहों पर जाना पसंद करता है. ऐसे में अगर आप भी अप्रैल या मई के महीने में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए बेहद शानदार टूर पैकेज लाया है. जिसका लाभ आप उठा सकते हैं. 

NEET PG 2023 Postponement Live updates: नीट पीजी एग्जाम स्थगित को लेकर सुनवाई आज, SC का आ सकता है बड़ा फैसला

बता दें, इस टूर पैकेज का नाम Best of Himachal है. इस पैकेज के तहत आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली जैसी टूरिस्ट जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी है. बता दें, इस पैकेज की शुरुआत महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से होगी. इस पैकेज में  6 रात और 7 दिन के के लिए किराया 44 हजार रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. इसमें फ्लाइट टिकट, कैब सेवा, होटल, भोजन, ट्रैवल इंश्योरेंस आदि जरूरी चीजें शामिल हैं. यह पैकेज 22 अप्रैल, 6 मई और 20 मई को शुरू होगी. पर्यटक अपनी सुविधा के अनुसार इन तीन तारीखों में से कोई भी चुन सकते हैं.

PM-KISAN Scheme: PM मोदी आज जारी करेंगे पीएस किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त, करें चेक

टूर पैकेज की पूरी डिटेल
पैकेज का नाम- Best of Himachal 
डेस्टिनेशन कवर- चंडीगढ़, शिमला और मनाली
टूर के दिन- 7 दिन/6 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट
घूमने की तारीख- 22 अप्रैल, 6 मई और 20 मई, 2023

 

Trending news