Kangra News: कांगड़ा में तीसरे दिन भी जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से निकाले 309 लोग
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1829416

Kangra News: कांगड़ा में तीसरे दिन भी जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से निकाले 309 लोग

Kangra Latest News: हिमाचल प्रदेश के इंदौरा और फतेहपुर में आज भारतीय वायु सेना ने 220 से अधिक नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाया. 

Kangra News: कांगड़ा में तीसरे दिन भी जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से निकाले 309 लोग

Kangra Flood News Today: जिला कांगड़ा के इंदौरा और फतेहपुर उपमंडल में चल रहा राहत एवं बचाव कार्य आज तीसरे दिन भी जारी रहा.  जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य में लगी भारतीय सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने आज तीसरे दिन कुल 309 लोगों को सकुशल बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से निकाला.  उन्होंने बताया कि आज 228 लोगों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से और 81 लोगों को बोट के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. 

उन्होंने बताया कि फतेपुर उपमंडल के बढूखर राहत शिविर में 214 और फतेहपुर रिलीफ कैंप में 19 लोग रह रहे हैं. वहीं इंदौरा के शेखपुरा में 64 और नूरपुर के लदरोड़ी में स्थापित रिलीफ कैंप में 28 लोगों ने शरण ली है. 

उपायुक्त ने बताया सेना और अन्य बचाव दलों ने तीन दिन में 2074 लोगों की जान को बचाते हुए, उन्हें इंदोरा और फतेहपुर के जलमग्न क्षेत्रों से रेस्क्यू किया.  उन्होंने बताया कि इस दौरान 967 लोगों को एयरफोर्स के चॉपर से, 897 लोगों को बोट से और 210 लोगों को अन्य माध्यमों से बाहर निकाला गया. 

IAF यानी भारतीय वायु सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से आज 220 से अधिक नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाने के बाद, पश्चिमी वायु कमान के हेलीकॉप्टरों द्वारा ऑपरेशन फिलहाल पूरा कर लिया गया है.  पिछले 72 घंटों में 1000 से ज्यादा नागरिकों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से बचाया गया है. भारतीय वायु सेना आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई करने के लिए तैयार है.  

Trending news