India Canada Tension: थोड़ी देर पहले बड़ी खबर सामने आ रही थी कि भारत ने बड़ा फैसला लिया है, जिसमें उन्होंने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं.
Trending Photos
India Suspended Canadians VISA Service:
भारत और कनाडा (India-Canada Tension) के बीच तनाव ज्यादा बढ़ गए हैं. इस बीच देश की मोदी सरकार ने कड़ा फैसला लिया है. बता दें, भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं.
बता दें, पहले दोनों देशों के डिप्लोमेट्स को सस्पेंड किया और अब कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है. हालांकि, वीजा सर्विसेज को सस्पेंड करने के बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कनाडा में वीजा सर्विसेज देने वाली कंपनी BLS International ने इस बारे में एक मेसेज पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है कि 21 सितंबर, 2023 से इंडियन वीजा सर्विसेज को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, भारतीय मिशन से यह नोटिस उन्हें मिला है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच तनाव इसलिए ज्यादा हुआ जब कनाडा के पीएम ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव शुरू हो गए. दोनों देशों ने एकदूसरे के राजनयिकों को निकाला.
अपडेट जारी है....