Himachal Pradesh Weather Update: अगले 48 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और बर्फबारी को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके में रूक-रूककर बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण राज्य के तमाम शहरों में तापमान में गिरावाट दर्ज की गई है.
मौनी रॉय ने बिकनी पहन इंटरनेट पर लगाया हॉटनेस का तड़का, Photo देख फैंस की उड़ी नींद
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक राज्य में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. वहीं, हिमाचल के जिला सिरमौर में समुद्र तल से 11,985 फुट पर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में भी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में इलाके में ठंड सितम और बढ़ गया है. इतना ही नहीं चूड़धार का तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
PM मोदी ने CM सुक्खू को दिया आश्वासन, कहा-हिमाचल की हर संभव सहायता करेगा केंद्र
वहीं, बर्फबारी को देखते हुए, स्थानीय लोगों और सैलानियों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही बर्फ से ढकी सड़कों पर वाहन भी संभलकर चलाने की सलाह दी जा रही है.
जानें न्यूनतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 2.6, भुंतर 2.7, सुंदरनगर 3.4, धर्मशाला 6.4, कांगड़ा 6.4, ऊना 8.2, पांवटा साहिब 9.0, नाहन 8.9, कुकुमसेरी माइनस 7.4, सोलन 3.2, मनाली 0.0, मंडी 4.6, केलांग माइनस 7.6, बिलासपुर 5.0, हमीरपुर 4.3, चंबा 4.1, डलहौजी 2.3, जुब्बड़हट्टी 5.8, पालमपुर 5.5, कुफरी 0.3, सराहन में 3.5, नारकंडा माइनस 0.9, कसौली 6.0, सेऊबाग 1.5, धौलाकुआं 7.0, बरठीं 3.7, रिकांगपिओ 0.4 और कल्पा माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Watch Live