Himachal Weather Update: हिमाचल के रोहतांग में बर्फबारी, शिमला, कुल्लू-मनाली में भी मौसम खराब
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1669534

Himachal Weather Update: हिमाचल के रोहतांग में बर्फबारी, शिमला, कुल्लू-मनाली में भी मौसम खराब

Himachal Weather Update: मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल में 4 दिन भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

Himachal Weather Update: हिमाचल के रोहतांग में बर्फबारी, शिमला, कुल्लू-मनाली में भी मौसम खराब

Himachal Weather Update: देश के कई हिस्सों में कभी गर्मी तो कभी बिन मौसम बरसात हो जा रही है. वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के भी कई भागों में बारिश-ओलावृष्टि हुई है.  पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. साथ ही कई जिलों में बारिश भी हो रही है. 

बता दें, कुल्लू जिले के मझाण गांव में बुधवार को भारी ओलावृष्टि हुई है. जिसके कारण सेब के साथ मटर को भारी क्षति पहुंची है.  वहीं, बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, रोहतांग दर्रा के साथ अटल टनल सहित लाहौल की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई. 

बता दें, मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल में 4 दिन भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में महीने के आखिरी तक हिमाचल में ऐसे ही मौसम खराब रहने वाला है. 

Whatsapp: BF-GF के लिए मुसीबत बना व्हाट्सएप का ये नया फीचर, जानें क्या हुआ बदलाव

ये है अधिकतम तापमान 
धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 37.7, कांगड़ा 30.2, सुंदरनगर 29.8, बरठीं 31.1, बिलासपुर 32.0, ऊना 34.8, मंडी 29.3, हमीरपुर 32.1, चंबा 28.7, धर्मशाला 26.0, शिमला 21.1, रिकांगपिओ 21.3 और जुब्बड़हट्टी में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

जानें न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.0, धर्मशाला 8.2, ऊना 14.8, नाहन 17.0, केलांग 1.5, पालमपुर 13.5, सोलन 10.4, मनाली 7.0, सुंदरनगर 12.2, भुंतर 10.6, कल्पा 3.8, कांगड़ा 15.0, मंडी 12.2, बिलासपुर 17.0, हमीरपुर 13.6, चंबा 12.5, डलहौजी 12.0, जुब्बड़हट्टी 13.2, कुफरी 7.4, कुकुमसेरी  2.0, नारकंडा 5.1, भरमौर 8.0, रिकांगपिओ 6.9, सेऊबाग 9.0, धौलाकुआं 15.0 , मशोबरा 9.8, पांवटा साहिब 20.0, सराहन 8.5 और देहरागोपीपुर में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

Trending news