Himachal Weather Update: देश में इस वक्त गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. वहीं, इस बीच हिमाचल में भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
Trending Photos
Himachal Weather Update: देश में इस वक्त गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. वहीं, इस बीच हिमाचल में मौसम काफी सुहावना होने वाला है. बता दें, हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
चिंतपूर्णी मंदिर में हुई दो हजार के नोटों की बारिश, 2000 के नोट बंद होते ही लोगों ने किया ये काम!
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला, के अनुसार राज्य के कई भागों में 23, 24 और 25 मई को भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव आने की संभावना है. वहीं 25 व 26 मई के लिए अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, कई शहरों में सोमवार को सबसे गर्म दिन रहा. तापमान 42.4 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, विभाग के अलर्ट के बीच आज शिमला में काफी सुहावना हो गया.
GT vs CSK: चेन्नई और गुजरात के बीच पहला क्वालिफायर आज, जानें कैसे देखें आज का लाइव मैच
वहीं, भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने ओलावृष्टि व अंधड़ चलने से भूस्खलन, खड़ी फसलों, फलों के पौधों और नई पौध को नुकसान होने की बात कही. साथ ही हवा की गति में भी 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार होने का पूर्वानुमान है.
जानें हिमाचल के शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 19.3, भुंतर 13.8, कल्पा 9.4, केलांग 6.7, धर्मशाला 17.2, ऊना 22.2, नाहन 21.5, पालमपुर 20.0, सुंदरनगर 17.7, सोलन 17.2, कांगड़ा 21.4, मंडी 18.1, कुफरी 17.1, बिलासपुर 21.0, चंबा 17.6, डलहौजी 20.0, जुब्बड़हट्टी 22.2, नारकंडा 14.4, हमीरपुर 20.0, भरमौर 13.0, रिकांगपिओ 12.9, बरठीं 18.5, पांवटा साहिब 26.0, धौलाकुआं 22.7, और देहरागोपीपुर में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.