Himachal News: हिमाचल की रविंद्रा बांश्टू बनीं भारतीय महिला वॉलीबाल टीम की कोच, CM ने दी बधाई
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1788082

Himachal News: हिमाचल की रविंद्रा बांश्टू बनीं भारतीय महिला वॉलीबाल टीम की कोच, CM ने दी बधाई

Himachal Pradesh Latest News: रोहड़ू की बेटी डॉ. रविन्द्रा बांश्टू (Ravindra Banstu) को भारतीय महिला वॉलीबाल टीम की कोच बनाया गया है. 

Himachal News: हिमाचल की रविंद्रा बांश्टू बनीं भारतीय महिला वॉलीबाल टीम की कोच, CM ने दी बधाई

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के रोहड़ू की बेटी डॉ. रविन्द्रा बांश्टू (Ravindra Banstu) ने पूरे राज्य का मान बढ़ाया है. बता दें, रविन्द्रा बांश्टू इंडियन नेशनल महिला वॉलीबॉल टीम (Indian National Women Vollyball Team) की कोच चुनी गई हैं. जिसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सुक्खू ने उन्हें बधाई है. 

सीएम (Himachal CM Tweet) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हिमाचल के रोहड़ू की बेटी डॉ. रविन्द्रा बांश्टू जी को इंडियन नेशनल महिला वॉलीबॉल टीम में भारतीय टीम की कोच बनने पर बहुत बहुत बधाई. 

Netflix: अब किसी दूसरे के पासवर्ड से नहीं देख पाएंगे Web Series, नेटफ्लिक्स ने बंद किया Password Sharing

जानकारी के अनुसार, डॉ. रविंद्रा 19वीं एशियन महिला चैम्पियनशिप के लिए चयनित वॉलीबॉल टीम को प्रशिक्षण देंगी.  वह फिलहाल हिमाचल के युवा सेवा एवं खेल विभाग में बतौर कोच सेवाएं दे रही हैं. 

बता दें, चीन के हांगजू में 22 सितंबर से आठ अक्टूबर तक एशियन वॉलीबॉल प्रतियोगिता खेली जाएगी. इसके लिए वह इंडिया टीम की कोच नियुक्त की गई हैं. चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कोचिंग कैंप बंगलूरू में चल रहा है. इसकी शुरूआत 13 जुलाई से हुई है, जो अगले 1 महीने तक चलेगी. 

जानकारी के लिए बता दें,  डॉ. बांश्टू शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र की रहने वाली है. वह 2005 में शिक्षा विभाग में कोच चुनी गईं. उन्होंने खुद वॉलीबॉल में 16 नेशनल खेले और तीन बार भारतीय टीम से खेली है. 

Trending news