Bilaspur News: हिमाचल व पंजाब आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब मामले में बड़ी कार्रवाई की है. नैनादेवी क्षेत्र के दबट के जंगलों से बरामद की 18 हजार लीटर कच्ची लाहन को किया नष्ट.
Trending Photos
Bilaspur News: आदर्श आचार संहिता में चुनाव आयोग की हिदायतों के मुताबिक आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाना शुरू कर दिया है, जिसके मद्देनजर हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थित दबट के जंगलों में हिमाचल और पंजाब के आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया है.
वहीं करीब 8 से 10 घंटों तक चले इस ऑपरेशन के दौरान 18 हजार लीटर लाहन (कच्ची शराब) नष्ट की गई है, लेकिन अवैध शराब तस्करी में संलिप्त लोग मौके से फरार हो गये हैं. गौरतलब है कि नैनादेवी क्षेत्र के अंतर्गत दबट के जंगल दो राज्यों की सीमाओं पर है और इस जंगल में दोनों राज्यों के लोग भट्टियां लगाकर अवैध शराब तैयार करते हैं.
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए राज्य कर एवम् आबकारी विभाग बिलासपुर की उप-आयुक्त शिल्पा कपिल ने कहा कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि दबट जंगल में अवैध शराब का कारोबार जोरों से चल रहा है व यहां छापेमारी की जाए तो अलग-अलग जगह से भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है.
इस पर पंजाब आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर सोमवार सुबह करीब 4 बजे से दबट जंगल में ऑपरेशन चलाया गया और कईं घंटों तक चले इस ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में लाहन से भरे ड्रम बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा के चुनाव होने जिसे देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर आबकारी विभाग ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहा है ताकि चुनाव के दौरान अवैध शराब के चलन पर रोक लगाई जा सके और अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सख़्त कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके.
वहीं अवैध शराब मामले में दबट के जंगलों में हुई इस कार्रवाई में हिमाचल आबकारी विभाग से एसीएसटी अनुराग गर्ग, राजीव कुमार, एएसटीओ आईडी गुप्ता, धर्मपाल धीमान, विजय कुमार, पंजाब आबकारी विभाग से आबकारी निरीक्षक नंगल लखवीर सिंह, आबकारी निरीक्षण रोपड़ जोरावर सिंह सहित अन्य कर्मचारियों मौजूद रहे
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर