हिमाचल सरकार ने बरसात को लेकर जारी किया अलर्ट, नदी-नालों के पास लगाए चेतावनी बोर्ड
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1257813

हिमाचल सरकार ने बरसात को लेकर जारी किया अलर्ट, नदी-नालों के पास लगाए चेतावनी बोर्ड

हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिस कारण नदी, नाले और खड्डे उफान पर है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

हिमाचल सरकार ने बरसात को लेकर जारी किया अलर्ट, नदी-नालों के पास लगाए चेतावनी बोर्ड

Himachal Rain: प्रदेश सरकार ने बरसात के समय नदी-नालों के नजदीक न जाने को लेकर अलर्ट जारी किया है.  प्रशासन ने नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड भी लगाए है. साथ ही लोगों से अपील की है कि लोग नदी के नजदीक न जायें, नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नियम ना मानने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

Emergency First Look: इंदिरा गांधी के रूप में नजर आईं कंगना रनौत, इमरजेंसी फिल्म से फर्स्ट लुक हुआ आउट

हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिस कारण नदी, नाले और खड्डे उफान पर है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है.  जिला प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. हमीरपुर जिला के सुजानपुर और नादौन कस्बे से ब्यास नदी होकर गुजरती है.  ब्यास नदी के किनारे प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए हैं.  बता दें, लोगों ने प्रशासन से नदी के मुहानों पर पुलिस गश्त लगाने की गुहार लगाई है.  वहीं उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने कहा कि उपमंडल अधिकारियों को नदी किनारे के पास लोगों को ना जाने की हिदायत दें. साथ ही कहा कि इसका सख्ती से पालन किया जाए.  

Sawan 2022: सावन के महीने में अपन घर में लगाए ये पौधे, धन-दौलत की नहीं होगी कमी!

आपको बता दें, कि जिला हमीरपुर के सुजानपुर और नादौन से ब्यास नदी बहती है. आज कल बरसात के चलते नदी में पानी का बहाव बहुत तेज है. स्थानीय निवासी ओमप्रकाश का कहना है कि प्रशासन ने नदी के मुहानों पर चेतावनी बोर्ड तो लगा दिये हैं और लोगों को प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए. 

अक्सर देख गया है कि कुछ लोग प्रशासन की चेतावनी को देखकर अनदेखा कर देते हैं और नदी में उतर जाते हैं और पानी के बहाव में बह जाते है.  यहां पर इस तरह से कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं. हमीरपुर सहित पूरे प्रदेश में हो रही बारिश के कारण नदियों में बढ़े जलस्तर और हो रही भूस्खलन की घटनाओं पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बरसात के मौसम में प्रदेश में इस तरह की घटनाएं होना स्वाभाविक है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों को ऐसी घटनाओं में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

Watch Live

Trending news