हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच भ्रष्टाचार पर हुई तीखी बहस
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2563934

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच भ्रष्टाचार पर हुई तीखी बहस

Himachal Vidhan Sabha Winter Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ. इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस हुई. पढ़ें...

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच भ्रष्टाचार पर हुई तीखी बहस

Dharamshala Winter Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज आज हुआ. सदन की कार्यवाही की शुरुआत ''नेशनल E विधान एप्लीकेशन'' की शुरुआत से की गई. पहले दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने नियम 67 का हवाला देते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. 

वहीं, चर्चा की अनुमति मिलते ही, सदन में तीखी बहस देखने को मिली. विपक्ष की ओर से रणधीर शर्मा, बलबीर वर्मा, और सुरेंद्र सॉरी ने सरकार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. सत्ता पक्ष से मुख्यमंत्री ने विपक्ष से आरोपों को तथ्यों के साथ पेश करने की मांग की. ताकि सही जवाब दिया जा सके. वहीं, सदन की कार्यवाही को दोपहर के भोजन के लिए स्थगित कर दिया गया है.

भाजपा से विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में नियम 67 के तहत भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है. रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष भ्रष्टाचार के मामलों पर जवाब देने से बच रहा है. 

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और सरकार इन मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के गंभीर आरोपों को सत्ता पक्ष ने हल्के में लिया और इस कारण सदन में बहस हुई. 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कही ये बात

इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष पर करवाई को भड़काने का आरोप लगाया.  उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना किसी तथ्य के आधार पर आरोप लगाकर सदन की कार्यवाही को बाधित करना चाहती है. उन्होंने यह भी दावा किया कि विपक्ष की प्लानिंग पहले दिन ही फेल हो गई. 

स्टोरी बाई- संदीप सिंह, धर्मशाला

Trending news