Himachal Pradesh में कई अधिकारियों व जवानों को DGP डिस्क अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2448692

Himachal Pradesh में कई अधिकारियों व जवानों को DGP डिस्क अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित

Shimla News: हिमाचल प्रदेश में कई अधिकारियों को DGP और जवानों को डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए लिस्ट भी जारी कर दी गई है. 

Himachal Pradesh में कई अधिकारियों व जवानों को DGP डिस्क अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित

Shimla News: हिमाचल प्रदेश के 153 अधिकारी और जवानों को DGP डिस्क अवॉर्ड मिलेगा. इसकी सूची जारी कर दी गई है. यह सम्मान IGP इंटेलिजेंस संतोष कुमार, IGP नॉर्दन रेंज अभिषेक दुल्लर, DIG बिमल गुप्ता, राहुल नाथ DIG विजिलेंस, आकृति शर्मा कमांडेंट IRBN बटालियन, भगत सिंह ठाकुर कमाडेंट 3 IRBN, इलमा अफरोज एसपी बद्दी, अशोक रतन एसपी नूरपुर, मयंक चौधरी एसपी लाहोल स्पीति, शिवानी मेहता व निश्चिंत नेगी एडिशनल एसपी, मनमोहन सिंह एडिशनल एसपी, गुलशन नेगी डीएसपी एसडीआरएफ, बलबीर सिंह, वसुधा सूद और विशाल वर्मा को दिया जाएगा. 

उक्त IPS के अलावा मंडी के 5 जवानों, हमीरपुर से 3, बिलासपुर से 3, लाहौल स्पीति से 2, चंबा से 4, कुल्लू से 3, ऊना से 3, कांगड़ा से 5, नूरपुर से 4, शिमला से 5, सोलन से 5, सिरमौर से 3, किन्नौर से 2, पीडी बद्दी से 3, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर 3, जुन्गा से 4 , फर्स्ट IRBN बनगढ़ से 4, 2nd IRBN सकोह से 2 , 3rd IRBN पंडोह से 3, 4rth IRBN जंगल बैरी से 4, 5th IRBN बस्सी से 3, 6th IRBN धौला कुआं से 3 को  DGP डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. 

हरियाणा में बड़े-बड़े दावे करने वाले 'लाउडस्पीकर्स' का करंट भी हो गया कमजोर: PM Modi

इनके अलावा एपीएंडटी पुलिस हेडक्वार्टर से 1, हिमाचल प्रदेश एसडीआरएफ से 3, स्टेट CID से 24, टीटीआर से 2, पुलिस हेडक्वार्टर से 7, SV&AC से 7, नॉर्थन रेंज कांगड़ा से 1, सेंट्रल रेंज मंडी से 1, यूनिफॉर्मड फोर्स आउटसाइड हिमाचल प्रदेश पुलिस से 5, साउथ रेंज से 1, सीएंडटीएस से 3, मिनिस्टीरियल स्टाफ से 5, ईसीसी कैडर से 4, ड्राइवर्स 2, क्लास फ़ॉर ऑफिसियल से 7 और अन्य 1 को भी DGP डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news