Himachal News: विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के मिडल बाजार में किया लिफ्ट का उद्घाटन, बुजुर्गों को मिलेगा फाएदा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2590220

Himachal News: विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के मिडल बाजार में किया लिफ्ट का उद्घाटन, बुजुर्गों को मिलेगा फाएदा

Shimla News: विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के मिडल बाजार में लिफ्ट का उद्घाटन किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरों के विकास के लिए की जा रही योजना को लेकर जल्द केंद्रीय शहरी विकास मंत्री खट्टर से मुलाकात करेंगे. 

Himachal News: विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के मिडल बाजार में किया लिफ्ट का उद्घाटन, बुजुर्गों को मिलेगा फाएदा

Shimla News: शिमला में शहरी विकास एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मिडल बाजार में लिफ्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिमला सहित प्रदेश के अन्य शहरों के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. शहरों के विकास के लिए सरकार द्वारा विशेष योजना तैयार की गई हैं जिसे दिल्ली जाकर शहरी विकास मंत्री मोहन लाल खट्टर के समक्ष रखा जाएगा.  

Himachal News: हिमाचल में दो IPS और चार HPS अधिकारियों के हुआ तबादला, जानें कहां मिली नियुक्ति

लिफ्ट का किराया 10 रुपए 
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चार नए नगर निगमों सहित नए बने शहरों के विकास के लिए खाका तैयार किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि ये लिफ्ट काफी महत्वपूर्ण हैं. खासतौर पर बाजार से ऊपर रिज आने वाले बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए. लिफ्ट का किराया 10 रुपए रखा गया है.  विक्रमादित्य ने बताया कि कई और प्रोजेक्ट्स पूरे होने वाले हैं. केंद्र और प्रदेश के सहयोग शहरीकरण का काम किया जाएगा.

बीजेपी के समय में बर्फ हटाने को लेकर करोड़ों का गबन- विक्रमादित्य सिंह
वहीं, बीते दिनों हुई बर्फबारी से बाधित हुई सड़कों को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुछ रोड अभी भी बाधित हैं, जिन्हें खोलने का काम जारी हैं. दो स्नो ब्लोअर भी बर्फ हटाने में जुटे हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सदन में PWD विभाग में भ्रष्टाचार की बात कह रही थी, लेकिन बीजेपी के समय में बर्फ हटाने को लेकर करोड़ों का गबन होता था, लेकिन अब इसमें पारदर्शिता लाने का काम किया गया हैं. जो सड़के बाधित हैं उन्हें खोलने का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

लिफ्ट बनने से बुजुर्गों को मिलेगा फाएदा
स्थानीय पार्षद उमंग बंगा ने कहा कि इस लिफ्ट पर एक करोड़ 77 लाख का खर्चा आया है. एक समय में इसमें 7 लोग जा सकते हैं. इस लिफ्ट के बनने से खासकर बुजुर्ग लोगों को काफी सुविधा होगी. बजुर्गो ओर पर्यटकों को सीढ़िया चढ़ने में काफी दिक्कत होती है और पर्यटक भी नीचे लोअर बाजार नहीं जा पाते थे. वहीं लिफ्ट लगने से लिए भी पर्यटकों के लिए सुविधा रहेगी.

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Trending news