Himachal Monsoon Update: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश (Himachal Today Weather) के कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. इस खबर में जानिए ताजा आंकड़े.
Trending Photos
Himachal Flood Update: हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश से मची तबाही भले ही अब थम गई है, लेकिन इससे राज्य को काफी नुकसान हुआ. 48 घंटों से चली मशक्कत के बाद प्रदेश में फिलहाल स्थिति में सुधार हुआ है. हालांकि, अभी भी रेस्क्यू का काम जारी है.
WATCH हिमाचल प्रदेश: मनाली का आलू मैदान बाढ़ से प्रभावित हुआ। वीडियो ड्रोन से लिया गया है। pic.twitter.com/LYhRZgkAdA
— ANI_HindiNews (AHindinews) July 13, 2023
वहीं, बाढ़ से प्रदेश के अंदर करोड़ों का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं, कई लोगों ने इस आपदा में अपनी जान गंवा दी है. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि क्या है ताजा आंकड़ें. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये आंकड़ें 24 जून से 13 जुलाई तक के हैं.
हिमाचल प्रदेश में 24 जून से 13 जुलाई तक 91 लोगों की मृत्यु हुई।
भूस्खलन, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से 34 मौतें हुईं। pic.twitter.com/ZMdbbwTHa2
— ANI_HindiNews (AHindinews) July 13, 2023
हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग ने बुलेटिन जारी की है. जिसमें ये बताया गया है कि प्रदेश में मानसून के दौरान 91 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कुल 16 लोग अभी भी लापता है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2108.37 करोड़ संपति नुकसान हुआ है.
वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड से हुआ है. अब तक लैंडस्लाइड से 53 और फ्लैश फ्लड से 33 मौतें हुई. वहीं, 5,197 जल योजनाएं प्रभावित हुई. इसमें से 4,037 ठीक कर दी गई है. इसके साथ ही 592 पशु धन का नुकसान हुआ है.
Himachal Rescue Operation: हिमाचल सरकार की रंग लाई मेहनत,चंद्रताल में फंसे लोगों का हुआ रेस्क्यू
इसके साथ ही आपको बता दें, लाहौल स्पीति-चंद्रताल में फंसे 256 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन रेस्क्यू कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है.
All 256 stranded tourists have been successfully rescued from Chandra Taal lake and have safely reached Losar. I extend my heartfelt appreciation to the team led by Hon'ble Minister Jagat Negi and CPS SanjayAwasthy for their exceptional efforts in orchestrating this challenging… https://t.co/Sx0hNSzmOq
— Sukhvinder Singh Sukhu (SukhuSukhvinder) July 13, 2023