मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस लाइन मंडी में सर्विलांस एंड क्राइम रिस्पांस सेंटर का शुभारंभ किया.
Trending Photos
Himachal CM: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने मंडी की ओल्ड पुलिस लाइन में 1.5 करोड़ रुपए से बने इंटीग्रेटिड सर्विलैंस एंड क्राइम रिस्पांस सेंटर का लोकार्पण किया. वहीं, इस सेंटर को व्योम नेत्र नाम दिया गया है.
हिमाचल में 68 दिन बाद खत्म हुआ सीमेंट फैक्ट्री विवाद, अदानी समूह-ट्रांसपोर्टरों में हुआ समझौता
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस लाइन मंडी में सर्विलांस एंड क्राइम रिस्पांस सेंटर का शुभारंभ किया. इस दौरान मीडिया से बात चीत की और कहा इस हाईटेक सिस्टम में शहर के सभी प्रवेश और निकास बिंदु की निगरानी के लिए 250 कैमरे लगाए गए हैं.
Himachal Tourist: हिमाचल में गर्मी बढ़ने से घटी पर्यटकों की संख्या, कारोबारियों की बढ़ी मुश्किलें
सीएम ने आगे कहा कि ऐसा हो जाने से शहर में चोरी के मामलों पर नजर रखने, संदिग्धों पर नजर रखकर अपराध पर नियंत्रण रखने में सहायता मिल सकती है. वहीं आगे सीएम कहते हैं कि शिलान्यास से ज्यादा दिन राजनीति रहने वाली नहीं है, हम सत्ता में सत्ता के लिए नहीं... व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता में आए हैं और इसी दृष्टिकोण से हमारी सरकार काम कर रही है. हमारा काम उद्घाटन मात्र करना और बिल्डिंग बनाना उसका कोई औचित्य नही है, उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे, लेकिन इससे पहले बजट का प्रावधान किया जाएगा.
Watch Live