HRTC News: हिमाचल में यात्रियों के लिए बढ़ाई जाएंगी बस और टैम्पों ट्रैवलर की संख्या, मिलेगी सुविधा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2287703

HRTC News: हिमाचल में यात्रियों के लिए बढ़ाई जाएंगी बस और टैम्पों ट्रैवलर की संख्या, मिलेगी सुविधा

Himachal CM Sukhu News: शिमला में इलेक्ट्रिक बसों के लिए 517 करोड़ रुपये का बजट: हिमाचल CM सुक्खू 

HRTC News: हिमाचल में यात्रियों के लिए बढ़ाई जाएंगी बस और टैम्पों ट्रैवलर की संख्या, मिलेगी सुविधा

Shimla News: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि निगम राज्य के लोगों को परिवहन सुविधाएं प्रदान करने में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने निगम के संचालन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. 

 PM Kisan: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही PM मोदी ने जारी कि पीएम किसान की 17वीं किस्त, पढ़ें

 

सीएम सुक्खू ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए निगम द्वारा 25 नई वॉल्वों बसें तथा 50 टैम्पों ट्रैवलर खरीदे जाएंगे. इसके अतिरिक्त निगम के बेडे़ में इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी, जिनके प्रापण के लिए प्रक्रिया जारी है. वर्तमान वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 517 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. 

प्रदेश में सीमित हवाई तथा रेल नेटवर्क के दृष्टिगत निगम की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों को श्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने के लिए निगम के संचालन को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निगम को 63 प्रतिमाह करोड़ रुपये प्रदान करेगी.

वहीं, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश में परिवहन सुविधा को सुदृढ़ करने के साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में इलेक्ट्रिक बसों की विशेष भूमिका रहेगी. साथ ही बैठक में प्रधान सचिव परिवहन आर.डी. नज़ीम, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा भी उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Trending news