HIMACHAL WEATHER UPDATE: हिमाचल में 4 दिनों तक भारी बारिश, अलर्ट जारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1235880

HIMACHAL WEATHER UPDATE: हिमाचल में 4 दिनों तक भारी बारिश, अलर्ट जारी

हिमाचल में आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

 

photo

चंडीगढ़- हिमाचल में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है.  प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक 28 जून से 1 जुलाई तक अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, शिमला में सोमवार को कई जगहों पर हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार से लेकर अगले तीन दिन तक मौसम खराब रहने के आसार है. राज्य सरकार ने मानसून की संभावना को देखते हुए जिलों के अधिकारियों को तैयारी करने के आदेश जारी किए है.

प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. शिमला , कांगड़ा , सोलन , चंबा , किन्नौर जैसे क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं शिमला में 23 डिग्री सबसे कम और ऊना में 38 डिग्री सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया है.

Trending news