Hamirpur में कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को मिला 2 अरब 10 करोड़ से अधिक का बिजली बिल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2595371

Hamirpur में कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को मिला 2 अरब 10 करोड़ से अधिक का बिजली बिल

Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां उपमंडल भोरंज के अंतर्गत आने वाले बेहड़वीं जट्टां गांव में कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक का 2 अरब 10 करोड़ से अधिक का बिजली बिल आया है. 

Hamirpur में कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को मिला 2 अरब 10 करोड़ से अधिक का बिजली बिल

अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में उपमंडल भोरंज के अंतर्गत आने वाले बेहड़वीं जट्टां गांव में कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक का 2 अरब 10 करोड़ से अधिक का बिजली का बिल आया है. दो अरब 10 करोड़ रुपये का बिजली बिल देखकर कारोबारी के होश उड़ गए. अरबों रुपये का बिल देखकर ललित धीमान को अचंभा हुआ.

ललित धीमान ने बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर की शिकायत 
बेहड़वीं के पास कंक्रीट से सीमेंट की ईंटें बनाने ललित धीमान और उनके बेटे आशीष धीमान ने कहा कि उन्हें जब बिजली का बिल मिला तो बिल देखकर वो हैरान रह गए. बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने उन्हें अरबों रुपये का बिल थमा दिया, जिसके बाद उन्होंने बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत की और जांच के लिए कहा...

America के लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी भीषण आग, करीब 10,000 घर और इमारतें जलकर राख

रेक्टिफाई करके 4 हजार 47 रुपये आया उपभोक्ता का बिजली बिल 
उन्होंने बताया कि जब इसकी जांच की गई तो बिजली विभाग ने जांच के दौरान पाया कि यह बिल तकनीकी कारण से आया था, जबकि रेक्टिफाई करके उपभोक्ता का बिजली बिल 4 हजार 47 रुपये आया है. वहीं बिजली बोर्ड हमीरपुर जोन के अधीक्षण अभियंता ई आशीष कपूर ने बताया कि मीटर रीडिंग वाली मशीन से गलत रीडिंग अपलोड होने से इतना बिल आया था. 

एसडीओ को सोमवार को सभी दस्तावेजों के साथ बुलाया गया 
उन्होंने कहा कि बिल भेजने से पूर्व सहायक अभियंता के स्तर पर भी बिल अपूर्व होना था, लेकिन बिल अपूर्व नहीं हो पाया था, जिसे लेकर अब एसडीओ को सोमवार को सभी दस्तावेजों के साथ बुलाया है ताकि भविष्य में इस तरह की गलती फिर न हो. उन्होंने कहा कि अब बिल को रेक्टिफाई करके उपभोक्ता को 4 हजार 47 रूपये का बिल भेजा गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news