Himachal Pradesh में 'बंद की सरकार बनकर रह गई है सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार'
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2376225

Himachal Pradesh में 'बंद की सरकार बनकर रह गई है सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार'

Bilaspur News: हिम केयर योजना को केवल सरकारी अस्पतालों तक सीमित करने के प्रदेश सरकार के निर्णय पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार बस बंद की सरकार बनकर रह गई है. 

 

Himachal Pradesh में 'बंद की सरकार बनकर रह गई है सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार'

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमकेयर योजना को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा योजना को बंद ना करते हुए कमियों को दूर करके इसे सुदृढ करने के बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि योजना में किस तरह की कमियां हैं उन्हें सार्वजनिक किया जाए. राजिंद्र गर्ग का कहना है कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के मरीजों को लाभ पहुंचाने के मकसद से हिम केयर योजना शुरू की गई थी, जिससे 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज का लाभ प्रदेश के लोगों को मिल रहा था और सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में यह सुविधा दी जा रही थी, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने हिम केयर सुविधा के लाभ को केवल सरकारी अस्पतालों तक सीमित करने का जो निर्णय लिया है वह जनविरोधी है. 

राजिंद्र गर्ग का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिलती है, जिसके चलते कई मरीजों को डायलिसिस के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, लेकिन अब हिम केयर योजना को सरकारी अस्पतालों तक सीमित करने से इन मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 

ये भी पढे़ं- Neeraj Chopra Mother: 'नीरज और नदीम में नहीं समझती अंतर, मेरे लिए दोनों एक बराबर'

इसके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को फ्री पीने के पानी सुविधा दी गई थी, जिसे अब वर्तमान कांग्रेस सरकार बंद करने जा रही है और सरकार के इन निर्णयों से यह साफ हो चला है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार केवल बंद की सरकार बनकर रह गई है. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दस गारंटियों के दम पर सत्ता में आई थी, लेकिन अब सरकार बनने के बाद एक-एक करके सभी गारंटियां फेल साबित हो रही हैं, जिसमें मुख्यरूप से 300 यूनिट फ्री बिजली योजना लागू करना, दूर 125 यूनिट फ्री बिजली सुविधा भी बंद करना और पहली कैबिनेट से प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देने की गारंटी को 18 महीने के कार्यकाल कर बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कुछ चुनिंदा महिलाओं को ही इस योजना का लाभ देना शामिल है, जिससे यह साफ हो चला है कि कांग्रेस सरकार की कथनी व करनी में बड़ा अंतर है.

ये भी पढे़ं- कभी चंदा जुटाते थे लोग, जानें कैसे गोल्ड तक पहुंचे पाकिस्तान के अरशद नदीम

WATCH LIVE TV

Trending news