Himachal Cloud Burst News: पांवटा साहिब में बादल फटने से आया सैलाब, एक व्यक्ति की मौत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2344617

Himachal Cloud Burst News: पांवटा साहिब में बादल फटने से आया सैलाब, एक व्यक्ति की मौत

Cloud Burst in Paonta Sahib: पांवटा साहिब विकासखंड के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के डांडा आज यानी शनिवार को पंचायत के रेतुआ गांव में बादल फटने से एक नाले में सैलाब आ गया. वहीं, इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति बह गया और उसकी मौत हो गई. 

Himachal Cloud Burst News: पांवटा साहिब में बादल फटने से आया सैलाब, एक व्यक्ति की मौत

Paonta Sahib Cloud Burst News: हिमाचल प्रदेश में बरसात ठीक से शुरू भी नहीं हुई है लेकिन बादल फटने की घटनाएं शुरू हो गई है.  पांवटा साहिब के डांडा कालाआम्ब पंचायत के तहत बादल फटने की घटना सामने आई है. यहां वन क्षेत्र में बादल फटा. इसकी वजह से नाले में सैलाब आ गया. 

Raksha Bandhan 2024 Date: रक्षाबंधन कब है? जानें डेट, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा का समय

नाले के किनारे बसे पर रितुवा गांव का निवासी अमन सिंह सैलाब की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है की रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे ग्रामीणों ने नाले में अचानक पानी का स्तर बढ़ाने की आवाज़ें सुन. अमन सिंह अपनी गौशाला को देखने के लिए घर से निकला.  इस दौरान अमन सिंह की बेटी भी उनके साथ थी. बाप बेटी जब नाले के पास पहुंचे तो अचानक मलबे के साथ पानी आ गया.  हालांकि अमन सिंह अपनी बेटी को धक्का देकर सुरक्षित वहां से निकाल लिया, लेकिन वह खुद सैलाब की चपेट में आ गया.

घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग एकत्र हो गए और रात को ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन अमन सिंह को नहीं ढूंढा जा सका.  शनिवार को अमन सिंह की लाश टोंस के किनारे बरामद हुई.

रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश, पांवटा साहिब

Trending news