Dharamshala Crime News: साइबर क्राइम के मामले हिमाचल के धर्मशाला में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 37 दिन में कुल 42 मामले आए हैं. जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी हुई है.
Trending Photos
Dharamshala News: साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साइबर थाना धर्मशाला में इस वर्ष अब तक के 37 दिनों में दर्ज 42 मामलों में एक करोड़ से अधिक की ठगी हो चुकी है. मुख्यत: शातिरों द्वारा कस्टमेयर केयर सर्विस, फेक क्रेडिट मैसेज और टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है.
अब तक 600 से अधिक महिलाओं को शातिरों द्वारा ठगा जा चुका है. साइबर थाना धर्मशाला में दर्ज 42 मामलों में से 37 थाना में दर्ज हुए हैं और 6 मामले शिमला से ट्रांसफर किए गए हैं. इन मामलों में एक करोड़ से अधिक की ठगी लोगों से की जा चुकी है. शातिरों द्वारा लोगों को ठगने के नित नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग, ऑनलाइन डिलीवरी, ऑनलाइन फीस देने या कस्टमर केयर से बात के लिए सही लिंक को ही अपनाएं.
ज्यादातर मामलों में कस्टमेयर केयर सर्विस और फेक क्रेडिट मैसेज के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है. लोगों के फोन में मैसेज आ रहा है कि आपके अकाउंट में इतने पैसे डाले गए हैं. टेलीग्राम के जरिए भी ठगी की जा रही है. टेलीग्राम में जब लोग ग्रुप बनाते हैं, तो होटल व यूट्यूब की सब्सक्रिप्शन देकर यह कहा जाता है कि आप इतना कमा सकते हैं. गिफ्ट के माध्यम से ठगी के भी मामले आ रहे हैं. होटल या यूट्यूब सब्सक्रिप्शन के पैसे मिलने का झांसा देकर शातिर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
साइबर ठगी के कुल मामलों में 600 से अधिक महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं, जबकि जो मामले दर्ज हुए हैं, उनमें 5 महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. ज्यादा राशि की ठगी टेलीग्राम और गिफ्ट के माध्यम से की जा रही है. सोशल मीडिया से लोगों के संबंध में जानकारियां एकत्रित करके, संबंधित लोगों से बात करके ठगों द्वारा आम जनता को शिकार बनाया जा रहा है. हर वर्ग के लोगों को शातिर ठग रहे हैं. एक आकलन के अनुसार ठगी का शिकार होने वालों में रिटायर्ड लोग ज्यादा हैं.
प्रवीण धीमान, एएसपी, साइबर थाना नार्थन रेंज धर्मशाला ने कहा कि साइबर थाना में विभिन्न 42 मामलों के माध्यम से लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी की गई है. अब तक 600 महिलाएं ठगी का शिकार हो चुकी हैं. टेलीग्राम के माध्यम से हो रही ठगी के मामले में लोगों से यही अपील है कि टेलीग्राम के माध्यम से कोई भी यूट्यूब सब्सक्रिप्शन और होटल को दी जा रही रेटिंग से सावधान रहें. इसके माध्यम से ठगों द्वारा लोगों को अपने झांसे में फंसाया जा रहा है.
रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला