Covid 19 New Variant: क्या है कोरोना वायरस का नया वैरिएंट एरिस, जानिए इसके बारे में सब कुछ
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1817787

Covid 19 New Variant: क्या है कोरोना वायरस का नया वैरिएंट एरिस, जानिए इसके बारे में सब कुछ

Covid 19 New Variant: कोरोना वायरस का एक नए वैरिएंट सामने आया है. जिसके बाद से एक बार फिर से लोगों में चिंता बढ़ गई है. 

Covid 19 New Variant: क्या है कोरोना वायरस का नया वैरिएंट एरिस, जानिए इसके बारे में सब कुछ

Covid 19 Eris Variant:  साल 2020 में कोरोना महामारी (Coronavirus Latest Update) को पूरी दुनिया ने झेला था. कोरोना (Corona Third Wave) की तीन लहरें दुनिया अभी तक देख चुकी है, लेकिन कोरोना वायरस का एक नए वेरिएंट सामने आया है. जिसके बाद से एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ गई है. 

Baranala News: बंबीहा ग्रुप के साथ बरनाला पुलिस की मुठभेड़, गैंग के 4 लोग गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, यूके में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के ‘Eris Variant’ के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एरिस वेरिएंट के फैलते संक्रमण पर चिंता जताई है. साथ ही इस वैरिएंट के बाद से डॉक्टर में भी एक डर की स्थिति बन गई है.  

ये भी जानकारी सामने आ रही है कि कोविड-19 का नया वेरिएंट पिछले सभी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा गंभीर और खतरनाक नहीं है. यानी की आपको परेशान नहीं बल्कि थोड़ी सावधानी बरतनें की जरूरत है. 

Corona New Variant:  महाराष्ट्र में सामने आया कोरोना का नया वेरिएंट, जानें इसके लक्षण

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सबसे पहले इस नए Eris Variant के बारे में ब्रिटेन में  10 जुलाई को खबर सामने आई थी.  जिसके बाद से लगातार इस वेरिएंट के आंकड़े सामने आ रहे हैं. यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) के अनुसार, Eris Variant ओमिक्रॉन वायरस का ही एक अंश है.  इसलिए इसे EG.5.1 नाम भी दिया गया है.  

अब आपको बताते हैं क्या इस नए वायरस के लक्षण- 
1. गले में खराश
2. नाक बहना
3. बंद नाक
4. छींक आना
5. सूखी खांसी
6. सिरदर्द
7. गीली खांसी

Eris Variant से खुद को ऐसे बचाएं
1. सबसे पहले आप कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं. 
2. हाथों को हमेशा साफ रखें.  साबुन या सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. 
3. भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे. 
4. मास्क लगाकर जरूर रखें. 

Trending news