Himachal Pradesh के गुलशेर अली को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से मिला नया जीवन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2559611

Himachal Pradesh के गुलशेर अली को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से मिला नया जीवन

Himachal Pradesh News: सिरमौर जिला के विकास खण्ड पांवटा साहिब के गुलाबगड़ के रहने वाले 40 वर्षीय गुलशेर अली को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष का लाभ मिला है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्ति किया है. उन्होंने कहा कि इस स्कीम की वजह से उनका इलाज संभव हो पाया और उन्हें नया जीवन मिला. 

Himachal Pradesh के गुलशेर अली को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से मिला नया जीवन

ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से गरीब पीड़ितों का इलाज सुनिश्चित हो रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद प्रदेश वासियों को इस योजना से इलाज का लाभ मिल रहा है. सिरमौर जिला के विकास खण्ड पांवटा साहिब के गुलाबगड़ के 40 वर्षीय गुलशेर अली का कहना है कि उनकी दोनों किडनी खराब हो गई थीं, लेकिन इस योजना से लाभ मिला और उसका इलाज करवाना संभव हुआ.

प्रदेश में संचालित विभिन्न जन-हितैषी एवं कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष द्वारा गंभीर बीमारियों से ग्रसित पात्र लाभार्थियों को प्रदेश और प्रदेश से बाहर इलाज पर खर्च होने वाली राशि सहायता अनुदान रूप में प्रदान की जा रही है. सिरमौर जिला के विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत गुलाबगड़ के 40 वर्षीय गुलशेर अली ऐसे ही एक लाभार्थी हैं. लगभग एक साल पहले अचानक उनकी तबियत खराब हुई. 

इंजीनियर आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी, सास और साले को किया गिरफ्तार

गुलशेर ने पहले स्थानीय अस्पताल में अपनी जांच करवाई, जहां उन्हें पता चला कि उनकी किडनी पूरी तरह खराब हो गई हैं. इसके अतिरिक्त स्थानीय चिकित्सकों द्वारा उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ जाकर इलाज करवाने की सलाह दी गई. गुलशेर अली ने बताया कि पीजीआई में चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि उनकी किडनी खराब हैं. उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट करना पड़ेगा. जब उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट पर होने वाले खर्च के बारे में जानकारी प्राप्त की तो उन्हें पता चला कि इस पर लगभग दो लाख रुपये खर्च होंगे. 

बता दें, गुलशेर के परिवार में वृद्ध माता-पिता और पत्नी सहित दो बेटियां, एक बेटा है. इन तीनों बच्चों की उम्र 15 वर्ष से कम है. तीनों बच्चे पढ़ाई करते हैं. वह वाहन चालक हैं. पूरे परिवार का पालन-पोषण उनके ही कंधों पर रहता है. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इतनी बड़ी धनराशि जुटा पाना उनके लिए संभव नहीं था. गुलशेर अली को पता चला कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से गंभीर बीमारियों से ग्रसित पात्र लोगों को सहायता प्रदान की जाती है. उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से इलाज के लिए सहायता राशि प्रदान करने का आग्रह किया.

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने की मुलाकात

प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनकी स्थिति को देखते हुए उनके इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत की. इस राशि के माध्यम से पीजीआई में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट संभव हो पाई और गुलशेर अली को नया जीवन मिला पाया. गुलशेर अली और उनके पूरे परिवार ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से प्राप्त राशि के लिए प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का तहे दिल से आभार व्यक्त किया.

WATCH LIVE TV

Trending news