CM जयराम ने सोलन के जनता को दी सौगात, 145 करोड़ रुपये की कई योजनाओं का किया शिलान्यास
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1295482

CM जयराम ने सोलन के जनता को दी सौगात, 145 करोड़ रुपये की कई योजनाओं का किया शिलान्यास

सोमवार को हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने सोलन विधानसभा के कंडाघाट में 145 करोड़ रुपये लागत की 13 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

CM जयराम ने सोलन के जनता को दी सौगात, 145 करोड़ रुपये की कई योजनाओं का किया शिलान्यास

शिमला: हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन विधानसभा के कंडाघाट में 145 करोड़ रुपये लागत की 13 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं, पट्टी कोलियां और साथ लगती ग्राम पंचायत डांगरी के गांवों के लिए 1.18 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना के संवर्द्धन कार्य, 28 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना, नौणी मझगांव 5.50 करोड़ रुपये से निर्मित कौशल विकास केन्द्र, 1.91 करोड़ रुपये से निर्मित राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, कीन-क्यार गांव के नजदीक अश्वनी खड्ड पर 1.70 करोड़ रुपये से निर्मित पैदल पुल, 25.61 करोड़ रुपये लागत से निर्मित सोलन-राजगढ़ बाईपास सड़क तथा सोलन के जटोली में 30.31 करोड़ रुपये से निर्मित इनडोर ऑडिटोरियम के लोकार्पण किए. 

इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने ग्राम पंचायत वाकना, क्वारग, छावशा, बीशा, सैंज, सिरीनगर, कोट, मही के विभिन्न गांवों के लिए 55.38 करोड़ रुपये से गिरी नदी से जलापूर्ति योजना के स्त्रोत के सुदृढ़ीकरण कार्य, सोलन तहसील के अन्तर्गत 8.71 करोड़ रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना कोठी बाड़ा, उठाऊ जलापूर्ति योजना धरोल बाशा, ग्रेवेटी जलापूर्ति योजना छावशा और ग्रेवेटी जलापूर्ति योजना गनोरी के संवर्द्धन कार्य, कण्डाघाट तहसील की ग्राम पंचायत दंघील में एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना दमधार बखोर, पौंदी के नजदीक अश्वनी खड्ड पर 1.55 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पैदल पुल, कथैड़ में 9.61 करोड़ रुपये की उप सब्जी मंडी तथा वाकनाघाट में 4.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उप सब्जी मंडी के शिलान्यास किए. 

Viral: इस डॉग को देखकर आपको भी हो जाएगा प्यार, देखें Video

मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व पौधा भी रोपा किया और क्षेत्र के लिए एंबुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर भाजपा राज्य कार्यसमिति के सदस्य एवं सोलन से भाजपा नेता डॉक्टर राजेश कश्यप ने मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया. उन्होंने सोलन विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाआों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. 

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल, लोकसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व सांसद एवं हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप, पर्यटन विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष रशिमधर सूद, बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, जिला भाजपा अध्यक्ष आशुतोष वैद्य, जिलापरिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर, एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष योगेश भरतीया, पूर्व मंत्री मोहिन्द्र नाथ सोफत, नगर पंचायत कण्डाघाट की अध्यक्ष गीता देवी, उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. 

Watch Live

Trending news