प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पर CM जयराम ने गिनवाई उपलब्धियां, विपक्ष पर कसा तंज
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1290313

प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पर CM जयराम ने गिनवाई उपलब्धियां, विपक्ष पर कसा तंज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह में पहुंचे.

प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पर CM जयराम ने गिनवाई उपलब्धियां, विपक्ष पर कसा तंज

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह में पहुंचे. इस खास अवसर पर बिलासपुर जिले के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के घुमारवीं में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश छोटा और पहाड़ी राज्य होने के बावजूद आज कई बड़े राज्यों के लिए भी एक आदर्श के रूप में उभरा है. 

Viral: 'एक परदेसी मेरा दिल ले गया' गाने पर लड़की ने लगाई आग, Video वायरल

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश भी अपने अस्तित्व के 75 साल पूर्ण कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये 75 वर्ष राज्य की एक महत्वपूर्ण विकास यात्रा के साक्षी रहे हैं.  उन्होंने कहा कि इस राज्य के प्रत्येक नागरिक ने प्रदेश की इस विकास यात्रा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.  उन्होंने कहा कि प्रदेश को देश के सबसे विकसित राज्यों में से एक बनाने में राज्य के प्रत्येक मुख्यमंत्री का भी योगदान रहा है. 

Shamita Raqesh song: शमिता शेट्टी-राकेश बापट का नया 'गाना तेरे विच रब दिसदा' हुआ रिलीज, फैंस को पसंद आई कमेस्ट्री

सीएम ने आगे ने कहा कि राज्य के गठन के समय साक्षरता दर केवल 4.8 प्रतिशत थी, जबकि आज प्रदेश की साक्षरता दर 83 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है. हिमकेयर, सहारा योजना, गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, शगुन योजना जैसी अनेक योजनाओं ने हर जरूरतमंद परिवार की सहायता की है.  सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की गई है और बिना आय मानदंड के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया और अब इसे 60 वर्ष कर दिया गया है. 

उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करवाने पर 1,300 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है. कांग्रेसी नेता राज्य सरकार पर कमजोर वर्गों की अनदेखी के बे-बुनियाद आरोप लगा रहे हैं. राज्य सरकार ने महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया है. महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की छूट दे रही है.  घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है.  प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मुफ्त पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं कांग्रेस के नेताओं को रास नहीं आ रही हैं और वे लोगों को मुफ्त में सेवाएं उपलब्ध करवाने के आरोप लगा रहे हैं.  मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने का आग्रह किया ताकि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकारें हिमाचल को नई बुलंदियों तक पहुंचा सकें. 

बिलासपुर जिले के विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोगों ने भाखड़ा परियोजना के लिए अपनी उपजाऊ भूमि उपलब्ध करवाकर देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है.  विभिन्न युद्धों के समय यहां के वीरों ने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए भी बलिदान दिए हैं.  कारगिल युद्ध के परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार भी इसी जिले के रहने वाले हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी बिलासपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं. 

उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा की दूरदृष्टि के कारण ही आज हिमाचल में प्रतिष्ठित संस्थान एम्स के अलावा मंडी, बिलासपुर, चंबा, सिरमौर और हमीरपुर में नए मेडिकल कालेज संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के बावजूद विकास की गति प्रभावित नहीं होने दी है. केंद्र सरकार के अपार सहयोग और राज्य सरकार की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण यह समय हिमाचल के विकास के इतिहास में एक स्वर्ण युग साबित हुआ है. 

मजदूरों के दैनिक वेतन में 50 रुपये की वृद्धि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य पैरा वर्कर्स के मानदेय में भी भारी बढ़ोतरी की है.  इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा निर्मित हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पर एक थीम गीत और हिमाचल प्रदेश के 75 वर्षो के गौरवशाली इतिहास पर आधारित एक वृतचित्र भी प्रदर्शित किया गया.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने अपने गृह क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश और बिलासपुर जिला में अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बागवानी और पेयजल सहित अन्य क्षेत्रों में प्रदेश द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों को सभी ने सराहा है. उन्होंने गत साढ़े चार वर्षों के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की भी जानकारी प्रदान की. 

Watch Live

Trending news