Chandigarh Manali Road Accident: चंडीगढ़ मनाली पर ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई. ये पूरी घटना CCTV में रिकार्ड हुई. हालांकि, राहत की बात ये रही कि किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ.
Trending Photos
Mandi News: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में बीएसएल पुलिस थाना के तहत सुंदरनगर के नरेश चौक पर मंगलवार रात एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक के साथ जा टकराई जिस कारण कार चालक घायल हो गया और कार के आगे का हिस्सा भी चकनाचूर हो गया है. वही, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, देर रात एक कार बीएसएनल कॉलोनी से भोजपुर की ओर जा रही थी जैसे ही कार नरेश चौक के समीप चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पहुंची तो आगे से आ रहे एक ट्रक के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई लेकिन गनीमत रही की कार बीएसएनल नहर में जाने से बाल-बाल बच गई नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकती था.
इस हादसे में कार चालक घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया. बताया जा रहा है की कार चालक नशे की हालत में धुत था. वही, हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर सरेआम दिख रही है. सूचना मिलते ही बीएसएल पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया की कार चालक ने अपनी गलती मान ली है. हादसे को लेकर मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन लापरवाही से वाहन चलाने पर कार चालक का चालान किया गया है. उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाने से परहेज करें. पकड़े जाने पर भारी भरकम जुर्माना वसूला जाएगा.