Manohar Murder Case News Update: हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुए मनोहर हत्या कांड में संलिप्त आरोपियों को फांसी की सजा होने व इस मामले की जांच फास्ट्रैक कोर्ट के माध्यम से होने की मांग को लेकर विभिन्न हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा आज कॉलेज चौक से डीसी कार्यालय तक रोष मार्च निकाला गया.
Trending Photos
Manohar Chamba Hatyakand News: हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुए मनोहर हत्या कांड में संलिप्त आरोपियों को फांसी की सजा मिलने की मांग को लेकर बिलासपुर में विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर आज रोष मार्च निकाला है. वहीं मनोहर हत्या कांड से नाराज हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज चौक से उपायुक्त कार्यालय परिसर तक रोष रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन में लोगों ने इस हत्या कांड की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा मिलने की मांग की है. जिसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मनोहर हत्या कांड मामले की जांच फास्ट्रैक कोर्ट में होने व आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है.
वहीं हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री कमल गौतम ने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश एक शांत प्रदेश है और इसमें एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर उसके टुकड़े टुकड़े करना घोर अपराध है. जिसमें संलिप्त आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए तभी मनोहर को इंसाफ मिल पायेगा. साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच फास्ट्रैक कोर्ट में डेली हियरिंग के आधार पर होने भी मांग की है.
Weight Loss: वजन कम करने के लिए क्या करें? इस खबर में जानिए कैसे मोटापे को दूर करें!
क्या है पूरा मामला
बता दें, हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (Chamba) के सलूनी में 21 साल के मनोहर की नृशंस हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को 8 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंक दिया. जिसके बाद पूरे राज्य में माहौल गर्माया हुआ है.