Chaitra Navratri 2023: हिमाचल में नवरात्रि को देखते हुए मंदिरों में अब ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है.
Trending Photos
Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि को अब शुरू होने में कुछ ही गिनों का समय रह गया है. ऐसे में अब हर दिन मां अंबे के मंदिर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं, भीड़ को देखते हुए मंदिरों में अब ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. बता दें, हिमाचल प्रदेश के मंदिरों को ऑनलाइन किया जाएगा. इसके बाद लोग शक्तिपीठों में हवन, भंडारे, जगराते के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे.
Gold Silver Rate Today: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! होली के बाद सस्ते हुए रेट
बता दें, हिमाचल की सुक्खू सरकार मंदिरों को ई-प्रणाली से जोड़ने जा रही है, जिससे लोगों को दर्शन करने में आसानी होगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार यह व्यवस्था शुरू करने जा रही है. इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद देश दुनिया में बैठे लोग भी हिमाचल के मंदिरों में मां अंबे के दर्शन कर सकते हैं. साथ ही दिल खोलकर दान कर सकेंगे.
बता दें, सुक्खू सरकार का यह पायलट प्रोजेक्ट अगर सफल रहा तो प्रदेश के अन्य बड़े मंदिरों में भी इस व्यवस्था को शुरू किया जाएगा. जिससे दूर-दराज बैठे लोगों को मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद मंदिर का पुजारी पर्सनली व्यक्ति से जुड़ेगा. स्लॉट की बुकिंग कराने के बाद हवन करेगा. वहीं, ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद स्लॉट बुकिंग होगी.
जानकारी के लिए बतादें, कोविड काल में हिमाचल के मंदिरों में ऑनलाइन आरती की व्यवस्था शुरू की गई थी. इस व्यवस्था में और सुधार करते हुए अब हिमाचल के मंदिर में सारी व्यवस्था को ऑनलाइन सुविधा से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है.
Watch Live