MSP: केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, कई फसलों की बढ़ाई एमएसपी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1728263

MSP: केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, कई फसलों की बढ़ाई एमएसपी

MSP: खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. 

MSP: केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, कई फसलों की बढ़ाई एमएसपी

MSP: खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. सरकार ने मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारें में पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने 2023-24 के लिए उड़द दाल की एमएसपी को 350 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.  वहीं, मक्के की एमएसपी को 128 रुपये प्रति क्विंटल और धान की एमएसपी 143 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी है. साथ ही मूंग के एमएसपी में सर्वाधिक बढ़ोतरी की गई है और यह बढ़कर 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. 

Ind vs Aus WTC Final 2023 Live Streaming: इंडिया ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला

 

जानकारी के अनुसार, बता दें कि कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों के आधार पर सरकार हर साल 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है. CACP 23 फसलों पर एमएसपी की सिफारिश जारी करता है. इसमें 7 अनाज, 5 दलहन, सात तिलहन और चार कमर्शियल फसलें शामिल हैं. इन 23 फसलों में से 15 खरीफ फसलें हैं और शेष रबी हैं.

Trending news