Bilaspur News: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय रौड़ा सेक्टर, बिलासपुर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की तथा ध्वजा रोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
Trending Photos
Bilaspur News: 76वें गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर जहां देशभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, वहीं हिमाचल प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भी जिला स्तरीय कार्यक्रमों की अध्यक्षता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने की है. बात करें बिलासपुर की तो यहां रौड़ा सेक्टर स्थित मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला के प्रांगण में भी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की.
इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जम्वाल, नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, विवेक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और चिल्ड्रन ऑफ स्टेट में शामिल बच्चे भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने सबसे पहले युद्ध शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी भी ली.
समारोह में स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी तथा कलाकारों ने परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान के तहत जागरूकता गीत गाकर लोगों को जागरूक भी किया. मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए सभी जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देश की आजादी से लेकर अब तक विभिन्न युद्धों में शहीद हुए वीर जवानों को याद कर उन्हें नमन किया तथा देश के संविधान की महत्ता के बारे में भी जानकारी दी.
इसके साथ ही अनिरुद्ध सिंह ने बिलासपुर जिला से संबंधित वीरता पुरस्कार प्राप्त वीर जवानों व शहीदों को भी याद कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम के अंत में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों व विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया.
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सरकार ने अपनी 10 गारंटियों में से 6 को पूरा कर दिया है, जबकि पिछली भाजपा सरकार 75 हजार करोड़ का कर्ज और कर्मचारियों की देनदारियों के रूप में 10 हजार करोड़ का आर्थिक बोझ छोड़कर गई थी, जिसके बाद वर्तमान कांग्रेस सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के नारे को साकार करते हुए संशोधित आबकारी नीति लागू कर 2631 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है, शराब की दुकानों की नीलामी से 485 करोड़ रुपए और दूध सेस से 145 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है. इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद करते हुए सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से 45 करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने का काम किया है.