Trending Photos
Benefits Of Helmet: इस दौड़ती भागती जिंदगी में हर दिन हम सभी एक्सीडेंट की खबरें सुनते रहते हैं. आए दिन सड़क पर एक्सीडेंट की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसें में इस सड़क दुर्घटना को रोकने के चलते ट्रैफिक पुलिस लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करती है. साथ ही रोक-रोक कर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए बोलती है.
Rubina Dilaik ने पिंक ड्रेस में दिखाया बोल्ड लुक, जलवे देख फैंस की तेज हुईं धड़कने
अक्सर सड़क हादसे में हम कई सारे लोगों की जान गवांने की खबर सुनते हैं. जिनमें दोपाहिया वाहन चालक की मौत सिर पर चोट लगने की कारण होती है. यही वजह भी है कि पुलिस लोगों को हेलमेट पहनने के लिए रोक-रोक चालान काटती है. साथ ही लोगों को समझती भी है.
Sawan Ka Somvar 2022: इस दिन से शुरू हो रहा सावन का सोमवार, जानें पूजा विधि
कई बार देखा गया है कि लोग पुलिस के चालान के डर से ही हेलमेट खरीद लेते हैं, लेकिन वह सड़क किनारे मिलने वाले सस्ते और काम चलाऊ हेलमेट को खरीद कर बस पहन लेते हैं, जिसे पहनने से कोई फायेदा नहीं होता है. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे कि हेलमेट खरीदते वक्त आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
कई बार लोगों से यह सुनने को मिलता है कि हेलमेट लोग इसलिए नहीं लगाते हैं, क्योंकि उनको लगता है कि वो हेलमेट लगाने से अच्छे नहीं दिखते हैं. कई बार लोगों को हेलमेट पहनने में अनकंफर्टेबल भी महसूस होता है. ऐसे में इन सब का यह हल है कि आप एक परफेक्ट हेलमेट खरीदें, लेकिन लोगों को सही हेलमेट में चुनाव करना समझ नहीं आता.
1. आप कोई भी हेलमेट खरीदते हो तो, आपको सबसे पहले यह ध्यान देना चाहिए कि हेलमेट आइएसआइ मार्क होना चाहिए. यह आपकी सुरक्षा के लिए सबसे कारगर है.
2. हेलमेट खरीदने के बाद आप उसकी सफाई हमेशा करें. हेलमेट के अंदर एक कपड़ा रखें जिसे आप हर हफ्ते धो सकते हैं. खासकर गर्मी के मौसम में क्योंकि हेलमेट पहनने से काफी ज्यादा पसीना होने लगता है.
3. हेलमेट खरीदे वक्त आप ध्यान रखें कि आप काले रंग के वाइजर वाला हेलमेट ना खरीदें. दरअसरल, काले रंग के वाइजर से रात में बाइक चलाने के दौरान काफी दिक्कत होती है, जबकि नार्मल वाइजर से आप किसी भी समय आसानी से बाइक चला सकते हैं.
4. वहीं, एडवेंचर बाइक चालकों के लिए एडीवी हेलमेट एक माड्यूलर हेलमेट मोटोक्रास हेलमेट है. ये सभी हेलमेट अलग-अलग उद्देश्यों के लिए हैं. साथ ही यह फुल फेस हेलमेट है जो आपको पूरी सुरक्षा देता है.
Watch Live