Bank Holidays May 2023: मई महीने की शुरुआत के पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है.बता दें, मई में 12 दिन बैंक बंद रहेंग.
Trending Photos
Bank Holidays May 2023: वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने के खत्म होने में बस 2 दिन ही बचा है. इसके बाद नए महीने की शुरुआत होगी. मई महीने की शुरुआत के पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें, हर किसी को बैंक से जड़े कई काम होता हैं. ऐसे में आपको ये जानना काफी जरूरी है कि अगले महीने बैंक किन-किन दिन बंद रहेंगे.
MC shimla election 2023: राजीव शुक्ला ने BJP पर कसा तंज, कहा- मोदी नहीं अपने काम पर चुनाव लड़े भाजपा
हालांकि, बैंकों में छुट्टी होने के कारण आपके काम में कोई रूकावट नहीं आएगी. आप अगर चाहे तो आप बैंक से जुड़े काम ऑनलाइन भी कर सकते हैं. आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए अपने रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा यूपीआई के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मई 2023 में बैंक कितने दिन रहेंगे बंद?
1 मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
5 मई, 2023- बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
7 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद.
9 मई, 2023- रवींद्रनाथ टैगोर के जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
13 मई, 2023- दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
14 मई, 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
16 मई, 2023- राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद.
21 मई, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश.
22 मई, 2023- महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
24 मई, 2023- त्रिपुरा में बैंक काजी नजरुल इस्लाम जयंती के बैंक बंद रहेंगे.
27 मई, 2023- चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
28 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक में अवकाश रहेगा.
हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये छुट्टियां सभी राज्य में लागू नहीं होंगी. राज्य अपने-अपने हिसाब से बैंकों को बंद रखते हैं.
Hina Khan: फिल्मफेयर अवार्ड में हिना खान के हॉट लुक ने खींचा हर किसी का ध्यान