Bank Holiday in August 2023: अगस्त महीने बैंकों में 14 दिन काम नहीं होंगे. ऐसे में आप बैंक से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं.
Trending Photos
Bank Holidays in August 2023: अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अगर आपको भी बैंकों से जुड़े कामों को कारना है तो सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस महीने कितने दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस महीने कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं. जिसके कारण कई दिन बैंकों में छूट्टी रहेगी.
बता दें, अगस्त में बैंकों में 14 दिन कामकाज नहीं होगा. जिसमें 4 रविवार और 2 शनिवार यानी 6 दिन बैंक बंद रहेंगे. वहीं अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होंगी. ऐसे में आज के इस खबर में जानिए अगस्त में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे.
Bank Holidays in August 2023: अगस्त में बैंक के छुट्टियों की लिस्ट
6 अगस्त 2023 - रविवार
8 अगस्त 2023 - गंगटोक में तेन्दोंग ल्हो रम फात के चलते बैंक बंद रहेंगे
12 अगस्त 2023 - दूसरा शनिवार
13 अगस्त 2023 - रविवार
15 अगस्त 2023 - स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
16 अगस्त 2023 - पारसी नववर्ष के चलते मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे
18 अगस्त 2023 - श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे
20 अगस्त 2023 - रविवार
26 अगस्त 2023 - चौथा शनिवार
27 अगस्त 2023 - रविवार
28 अगस्त 2023 - पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
29 अगस्त 2023 - तिरू ओणम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
30 अगस्त 2023 - रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
31 अगस्त 2023 - रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लाहब सोल के कारण गंगटोक, देहरादून, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ आदि जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
हालांकि आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. बैंक बंद होने से आपके कोई काम नहीं रूकेंगे. बैंकों से जुड़े सारे काम ऑनलाइन चलते रहेंगे. अगर आप ऑनलाइन बैंक से जुड़े काम करना चाहे तो इन छुट्टियों के दिन कर सकते हैं. (Bank Holidays in August 2023)
Nikki Tamboli: निक्की तंबोली की नई ड्रेस देश उड़ जाएंगे आपके होश, तोड़ दी सारे हदें