Himachal News: कांग्रेस की सुक्खू सरकार के तुगलकी फरमान पर भड़के बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी, कही ये बात
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2407168

Himachal News: कांग्रेस की सुक्खू सरकार के तुगलकी फरमान पर भड़के बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी, कही ये बात

Mandi News: बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी कांग्रेस की सुक्खू सरकार के तुगलकी फरमान को लेकर भड़के. उन्होंने कहा कि अटल मेडिकल और रिसर्च युनिवर्सिटी को नेरचौक से सुंदरनगर शिफ्ट करना जनता के साथ धोखा है. 

Himachal News: कांग्रेस की सुक्खू सरकार के तुगलकी फरमान पर भड़के बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी, कही ये बात

Mandi News: अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक को सुंदरनगर शिफ्ट करने पर बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर भड़क गए हैं. इंद्र सिंह गांधी ने प्रदेश की तुगलक्की फरमान का विरोध जताकर सरकार को साफ-साफ शब्दों में चेतावनी दे दी है.

हिमाचल विधानसभा में स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के पुराने बयान पर मचा बवाल, जयराम ठाकुर ने उठाए सवाल

इंद्र सिंह गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अटल मेडिकल एवं रिसर्च युनिवर्सिटी को बल्ह के नेरचौक से सुंदरनगर शिप्ट करना क्षेत्र की जनता के साथ एक बड़ा धोखा है. जबकि बल्ह विधानसभा क्षेत्र के लुणापानी (मुड़ापर) में 250 बीघा जमीन उपलब्ध है.  इस जगह पर आसानी से अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा सकता है. 

इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि इस जगह का यूनिवर्सिटी के उच्च अधिकारियों ने निरीक्षक भी कर लिया है और इस संस्थान के लिए इसे उपयुक्त भी माना है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार गलत निर्णय ले रही है. उन्होंने आगे कहा की प्रदेश की सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है. इस यूनिवर्सिटी पर करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं. इंद्र सिंह गांधी ने प्रदेश सरकार और उच्च अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा की अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी के साथ लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज को एक ही स्थान पर रखा जाए. अगर इसे बदला जाता है तो यह क्षेत्र की जनता के साथ धोखा होगा. इसके विरोध में क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा. 

रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी

Trending news