Amarnath Yatra 2022: 30 जून से शुरू होने वाली है अमरनाथ यात्रा, चढ़ाई से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1215367

Amarnath Yatra 2022: 30 जून से शुरू होने वाली है अमरनाथ यात्रा, चढ़ाई से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Amarnath Yatra 2022: इस साल 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. जो 11 अगस्त 2022 को समाप्त होगी. 

Amarnath Yatra 2022: 30 जून से शुरू होने वाली है अमरनाथ यात्रा, चढ़ाई से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ मंदिर जम्मू-कश्मीर स्थित हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल है. यहां हर साल लाखों की संख्या में भक्त भगवान भोले के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में भक्तों को अमरनाथ यात्रा शुरू होने का इंतजार रहता है. इस साल 30 जून से यह यात्रा शुरू हो रही है. जो 11 अगस्त 2022 को समाप्त होगी. 

दिल्ली से महाराष्ट्र तक कई शहरों में नूपुर शर्मा के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन, हर तरफ मचा बवाल!

आपको बता दें, श्रद्धालुओं की सहूलियत तो देखते हुए इस साल केंद्र सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है. अब आप सभी अमरनाथ यात्रा के लिए सीधे श्रीनगर से अमरनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठा सकेंगे. इसके साथ ही यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. जिला स्तर पर तैयारियों को 15 जून तक पूरा करने की बात कही गई है. 

जानकारी के अनुसार, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अनरनाथ यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए विश्वस्तरीय सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास पर जोर दिया है. 
उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं, इसलिए सभी तैयारियों तेजी से की जा रही हैं. 

इसके साथ ही आपको बता दें, अगर आप भी यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको इन बातों का जरूर ख्याल रखना चाहिए. जैसे आपको रोज 3 से 5 किलोमीटर पैदल चलना शुरू कर देना चाहिए. यात्रा के दौरान गर्म कपड़े अपने साथ रखें. साथ ही अपनी जरूरत की दवाईयों को भी अपने साथ ले जाएं. इसके साथ स्पोर्ट शूज, टोर्च, पिठ्ठू बैग, टोर्च, ड्राई फ्रूट साथ लेकर जाएं.

इसके अलावा अपना रजिस्ट्रेश कार्ड भी जरूर ले कर जाएं, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है. ये भी ध्यान रखें कि यात्रा पर अकेले नहीं जाएं. कोशिश करें कि ग्रुप में ही आप सफर करें. यात्रा के बीच में थोड़े-थोड़े समय पर खाना खाते रहें और पानी भी पीते रहें. कोशिश करें की अपनी यात्रा आप रात में ना शुरू करें. 

साथ ही यात्रा करते वक्त बीच-बीच में थोड़ा आराम भी करते रहें. साथ ही अगर किसी यात्री को कोई परेशानी हो तो उसकी भी जरूर मदद करें. इस बात का ध्यान रखें कि यात्रा में किसी और राज्य का प्रापेड सिम काम नहीं करेगा. 

Watch Live

Trending news