Bathua Benefits: सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है सागों का राजा बथुआ, दूर करता है कई शारीरिक समस्या
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2536535

Bathua Benefits: सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है सागों का राजा बथुआ, दूर करता है कई शारीरिक समस्या

White goosefoot: सर्दियां आते ही बथुए की डिमांड तेजी से बढ़ जाती है. सर्दियों में इसे खाने से कई फायदे होते हैं, क्योंकि यह कई पौषिक तत्वों से भरपूर होता है. 

Bathua Benefits: सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है सागों का राजा बथुआ, दूर करता है कई शारीरिक समस्या

Bathua Benefits: हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद में पेट को अग्नि कहा जाता है. अग्नि मजबूत और संतुलित होने पर डाइजेशन बेहतर रहता है. इसी अग्नि का सर्दियों में खास ख्याल रखता है बथुआ जो करामाती पत्तेदार सब्जी की श्रेणी में आता है. चने, मेथी, पालक के साथ बथुआ भी कई बीमारियों के इलाज में सहायक होता है. सर्दियों में इस साग की डिमांड बढ़ जाती है. इसकी खासियत ये कि जैसे चाहें इसे वैसे अपने खान-पान में शामिल करें. रायता बनाएं, पराठे या फिर पसंदीदा दाल में डालकर खाएं. 

न्यूट्रिशनिस्ट अंशी राज महाजन कहती हैं इसके 100 ग्राम साग में 4 ग्राम प्रोटीन, 7 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 0.8 ग्राम फैट होता है. विटामिन, खनिज, प्रोटीन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, ओमेगा-3 फैटी एसिड और पानी मौजूद होता है जो शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते. सर्दियों में खाली पेट न रहने की सलाह आयुर्वेद देता है. अक्सर देखा जाता है कि लोग इसे ठंड में खूब खाते हैं और फिर शिकायत भी करते हैं कि वजन बढ़ गया. बथुआ इस चिंता से मुक्ति दिलाता है. फाइबर वजन घटाने में मदद करता है. पेट को भरता है और ज्यादा खाने की इच्छा को भी कंट्रोल करता है. इसका सर्दी में सेवन करने से वजन नियंत्रित रहता है.

Pregnancy Tips: गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक है बढ़ता प्रदूषण, जानें कैसे रखें अपना ध्यान

बथुआ फाइबर से भरपूर होता है जो आंतों में जमा गंदगी भी साफ होती है. इसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है जो बॉडी को हाइड्रेट और पाचन को भी दुरुस्त रखता है. भरपूर फाइबर और पानी कब्ज, पेट फूलने और अन्य पाचन से जुड़ी परेशानियां को दूर करता है. न्यूट्रिशनिस्ट महाजन कहती हैं कि इसे गुणों का खजाना यूं ही नहीं कहते इन गुणों से भरपूर पत्तेदार साग में कैल्शियम और फास्फोरस भी प्रचुर होता हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.

 
इसका सेवन करने से हड्डियों में और जोड़ों में दर्द से मुक्ति मिलती है. यह लिवर की सेहत का भी ख्याल रखता है. अगर रोजाना इसका 100 एमएल जूस पिया जाए तो लिवर हेल्दी और अगर एक महीने तक लगातार सेवन किया तो हीमोग्लोबिन भी बढ़ता है. कई लोग तो इसे सागों का राजा भी कहते हैं. राजा जो अपनी प्रजा का खास ख्याल रखता है.

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Trending news