HBSE News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 10 वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. बोर्ड की तरफ से कहा गया है....
Trending Photos
HBSE News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 10 वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख का ऐलान कर दिया है. चार नवंबर 2024 से प्रक्रिया शुरू होगी. छात्र अपना बोर्ड परीक्षा फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर ऑनलाइन भर सकते हैं. एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी गई है.
इस प्रेस रिलीज में बताया गया है कि सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (नियमित) और गुरुकुल/विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं, जो बोर्ड की वेबसाइट पर 04 नवंबर, 2024 से लाईव किए जा रहे हैं. विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 15 दिसंबर 2024 है.
Anil Kapoor: 'सूबेदार' में नजर आएंगे अनिल कपूर, जानें क्या होगी फिल्म की कहानी
सेकेंडरी और पूर्व माध्यमिक परीक्षा शुल्क कुल 950 रुपये है. परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीखों की घोषणा करते हुए, बोर्ड ने स्कूलों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जिन छात्रों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनकी डीटेल स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार, सही होनी चाहिए और अगर इनमें कोई भी कमी पाई गई तो जिम्मेदारी विद्यालय की होगी.
सेकेंडरी/पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए आवेदन बिना विलंबर शुल्क 04 नवंबर से 27 नवंबर तक स्वीकार किया जाएगा. इसके बाद 28 नवंबर से 03 दिसंबर के बीच 100 रुपये का विलंब शुल्क लगेगा. अगर छात्र 3 दिसंबर तक फॉर्म नहीं जमा कर पाएंगे तो उन्हें 4 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच 300 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद विलंब शुल्क की दर बढ़ती जाएगी. 10 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच 1000 रुपये का विलंब शुल्क जमा कराना होगा. 15 दिसंबर के बाद ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Bir Billing में पैराग्लाइडिंग के दौरान बेल्जियम के पैराग्लाइडर की मौत
बोर्ड प्रवक्ता ने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी/उत्तर मध्यमा/सह माध्यमिक परीक्षा के लिए नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 950 रुपये, माइग्रेशन शुल्क 100 रुपये एवं प्रति परीक्षार्थी 100 रुपये प्रायोगिक परीक्षा शुल्क होगा, यानि कुल 1150 रुपये शुल्क निर्धारित हैं. इसके अतिरिक्त अगर सीनियर सेकेंडरी/ उत्तर मध्यमा परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है, तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा. इसमें भी विलंब शुल्क की दरें 100, 300 और 1000 रुपये तय की गई है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV