Dharmashala News in Hindi: एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश के 50 विद्यार्थियों का दल रवाना हुआ है.
Trending Photos
Dharmashala News: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित “एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम” कार्यक्रम के अन्तर्गत इस वर्ष हिमाचल प्रदेश से दायित्व मिला है. इस युवा संगम में हिमाचल प्रदेश के 9 संस्थानों के 45 शिक्षार्थी यात्रा कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों और समन्वयकों का दल जिन्हें कुलपति हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रो.सत प्रकाश बंसल ने रवाना किया.
इसमें हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला, सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी. आईआईटी मंडी, आईआईएम सिरमौर, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, बागवानी विश्वविद्यालय सोलन, एनआईटी हमीरपुर, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर से शिक्षार्थी इस युवा संगम कार्यक्रम सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं. लिंग अनुपात की दृष्टि से 50 प्रतिशत छात्र और 50 प्रतिशत छात्राएं चयन के मानदंड में रखे गए हैं.
कुलपति ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की लोकपरम्परा और संस्कृति को दर्शाने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी अपने-अपने जिले का नेतृत्व करेंगे यह भी सुनिश्चित किया गया है.
इस मौके पर कुलपति प्रो.बंसल ने दल को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं. उन्होंने कहा कि जो भी छात्र-छात्रा इस युवा संगम में अपनी सहभागिता दिखा रहा है, उसके लिए यह बहुमूल्य पल है. छात्र जीवन का अपना महत्व है. फिर दूसरे राज्य के छात्रों के साथ अपनी संस्कृति को साझा करने का अवसर उन्हें मिल रहा है.
उम्मीद है शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से “एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम” कार्यक्रम के अन्तर्गत इस वर्ष हिमाचल प्रदेश से दायित्व मिला है. उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला