रविवार को सिरसा के जंडवाला गांव में काले हिरण का शिकार करने की खबर से बिश्नोई समाज समेत स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
Trending Photos
Sirsa News: सिरसा जिला के गांव जंडवाला बिश्नोईया में शिकारियों ने हिरण का शिकार कर सनसनी फैला दी. गांव गंगा निवासी जीव रक्षा टीम के चन्द्रमोहन बिश्नोई के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज किया है. पुलिस द्वारा अब शिकारियों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही है. पुलिस ने जीव रक्षा टीम को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव जंडवाला बिश्नाईयां के आसा खेड़ा रोड के पास देशकमल नंबरदार के खेतों में शिकारियों ने एक हिरण को मार डाला है. हिरण के मारे जाने की खबर आसपास के गांवों में फैल गई. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो हिरण के पेट का सारा हिस्सा कटा हुआ था और अन्य अंग भी गायब थे. मौके पर ही गांव गंगा से पशु चिकित्सक को बुलाया गया और पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस ने इस संबंध में वाइल्ड लाइफ अधिकारी रिछपाल सिंह से भी जानकारी जुटाई है.
जिले में पहली बार हिरण का शिकार होने से बिश्नोई समाज में गुस्सा है. जंडवाला बिश्नोइयां गांव के आसपास की घटना होने से बिश्नोई समुदाय में जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी फैल गई है. हिरण के शिकार की सूचना मिलने पर जीव रक्षा बिश्नोई समाज के लोग और आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए.
इस मामले में जानकारी देते हुए कुलदीप कुमार ने बताया कि हिरण के मारे जाने की सूचना मिली थी. पोस्टमार्टम करवाने पर पता लगा है कि गोली मारने के साथ किसी तेजधार हथियार का प्रयोग हिरण को मरने के लिए किया गया है.
मुंह के हिस्से को छोड़कर अन्य हिस्सा शिकारी ले गए हैं, जो शक के दायरे में आता है. उन्होंने बताया कि पूर्व में जीव हत्या करने वाले ग्रुप के दो ही लोग पकड़े गए थे. छह लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. कोई न कोई समाज को भड़काने का काम कर रहा है. जीव हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जीव हत्या पर गांव जंडवाला के बिश्नोई समाज के लोगों ने विरोध जताया. सभी ने प्रशासन से मांग की कि जीव हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.