PU Election 2023 Updates: पीयू चुनाव में एनएसयूआई के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह बने प्रधान, देखें कॉलेजों के भी नतीजे
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1857663

PU Election 2023 Updates: पीयू चुनाव में एनएसयूआई के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह बने प्रधान, देखें कॉलेजों के भी नतीजे

PU Election 2023: बता दें कि इस साल पीयू में 15,693 वोट थे और पिछले साल 66.86 फीसदी वोट डली थी. 

PU Election 2023 Updates: पीयू चुनाव में एनएसयूआई के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह बने प्रधान, देखें कॉलेजों के भी नतीजे
LIVE Blog

Panjab University, PU Election Result 2023, Updates: चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए आज एक अहम दिन है क्योंकि आज कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल (पीयूसीएससी) के प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी चुनने के लिए वोटिंग हो चुकी है और नतीजे भी सामने आने शुरू हो गए हैं.

बता दें कि इस साल पीयू में 15,693 वोट थी और पिछले साल 66.86 फीसदी वोट डली थी. 

गौरतलब है कि  प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी के पदों पर महज़ एक-एक लड़की मैदान में है और इस बार की टक्कर सीवाईएसएस, एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच मानी जा रही है. 

Follow Panjab University, PU Election Result 2023, Updates:  

06 September 2023
19:12 PM

-एनएसयूआई के उम्मीदवार जतिंदर सिंह ने छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीता है। 
-भाजपा का छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) तीसरे स्थान पर रहा। 

19:07 PM

PU Election 2023 Live Updates: पीयू अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह बने प्रधान

18:56 PM

PU Election 2023 Live Updates: पीयू के छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद पर सथ की रनमीकजोत कौर ने जीत हासिल की है।

 

18:12 PM

NSUI 2821

CYSS 2124
ABVP 2014
17:23 PM

जशनप्रीत सिंह डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में बने प्रेसिडेंट 
डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ एसओआई के जशनप्रीत सिंह ने जीत हासिल की है। वह डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में प्रेसिडेंट बने है। उपाध्यक्ष पर कार्तिकेय बिष्ट ने जीत हासिल की है और  गौरव वर्मा को सचिव और प्रथम को संयुक्त सचिव चुना गया है। 

16:31 PM
पीयू सचिव पद पर INSO आगे चल रही है। वहीं ABVP दूसरे और SOPU तीसरे स्थान पर है। 
INSO 1848
ABVP 1576
SOPU 543
HSA      529
15:33 PM

PU Election 2023 Live Updates: पीयू प्रेसिडेंट पद की रेस में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीट कांटे की टक्कर बरकरार 
 
NSUI - 1108
ABVP - 1097
CYSS - 1048

15:29 PM
पंजाब यूनिवर्सिटी सचिव पद पर INSO आगे
 
INSO - 1504
ABVP - 1413
HSA - 296
SOPU - 523
15:14 PM

PU Election 2023 Live Updates: पीयू प्रेसिडेंट पद की रेस में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीट कांटे की टक्कर
 
NSUI - 823
ABVP - 871
CYSS - 783
SOI - 369
PUSU - 191
SFS - 104
PSU - 114
HSA - 379

15:12 PM

PU Election 2023 Live Updates: सेक्टर-50 कॉलेज से साहिल सिंगला बने प्रेसिडेंट 

प्रेसिडेंट - साहिल सिंगला
उपाध्यक्ष - हरदिल विशेष 
महासचिव - नीतिश कांसल 
संयुक्त सचिव - सुरेंद्र सिंह 

15:01 PM

PU Election 2023 Live Updates: खालसा कॉलेज 26 के परिणाम घोषित

प्रेसिडेंट - गगनदीप सिंह 
उपप्रधान - अर्शदीप सिंह 
सेक्रेटरी - हर्ष बब्बर 
ज्वाइंट सेक्रेटरी - मुकेश कुमार 

14:51 PM

PU Election 2023 Live Updates: सेक्टर-11 कॉलेज फॉर गर्ल्स से पूजा बनीं प्रेसिडेंट 

प्रेसिडेंट - पूजा 
उपाध्यक्ष - अंकिता रावत 
महासचिव - जसलीन कौर 
संयुक्त सचिव - प्रेरणा 

14:30 PM

PU Election 2023 Live Updates: पीयू प्रेसिडेंट पद की रेस में एनएसयूआई आगे, दूसरे स्थान पर एबीवीपी बरकरार 
 
NSUI - 526
ABVP - 493
CYSS - 449
SOI - 197
PUSU - 153
SFS - 78
PSU - 83
HSA - 29

 

14:12 PM
PU Election 2023 Live Updates: पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल (पीयूसीएससी) के वोटों की गिनती के पहले रुझान में NSUI आगे 
 
NSUI - 613 
ABVP - 585 
CYSS - 512
14:11 PM
PU Election 2023 Live Updates: पीयू प्रेसिडेंट पद की रेस में एनएसयूआई आगे, दूसरे स्थान पर एबीवीपी 
 
NSUI - 312
ABVP - 289
CYSS - 284
SOI - 106
PUSU - 36
SFS - 49
PSU - 52
HSA - 20
14:09 PM

PU Election 2023 Live Updates: पीजीजीसी- 46 में ओम श्रीवास्तव बने प्रेसिडेंट 

प्रेसिडेंट - ओम श्रीवास्तव 
उपाध्यक्ष - लकी 
संयुक्त सचिव - रजत सिंह सचिव और रमनजोत कौर 

14:03 PM
PU Election 2023 Live Updates:  गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज फॉर वुमेन से कमलप्रीत कौर बनीं अध्यक्ष
 
प्रेसिडेंट - कमलप्रीत कौर
उपाध्यक्ष -हरप्रीत
सचिव - नवनीत कौर  
संयुक्त सचिव - वृंदा
13:59 PM

MCM College से बेनजीरसाना बनी प्रेसिडेंट, लोव्या बावा उपाध्यक्ष

प्रेसिडेंट - बेनजीरसाना
उपाध्यक्ष - लोव्या बावा
जनरल सेक्रेटरी - प्रणत
ज्वाइंट सेक्रेटरी - मनल चौधरी

13:46 PM

PU Election 2023 Live Updates: SD College से परविंदर सिंह बने प्रेसिडेंट, सक्शन भटेजा बने उपप्रधान 

  • प्रेजिडेंट - परविंदर सिंह
  • उपप्रधान - सक्शन भटेजा
  • सेक्रेटरी - हर्ष चौहान 
  • ज्वाइंट सेक्रेटरी - उर्विजा बाली 
13:44 PM

PU Election 2023 Live Updates: कहां और किस के बीच है मुकाबला?

विद्यार्थियों का कहना है कि पीयू में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई, सीवाईएसएस और एबीवीपी के बीच कांटे का मुकाबला है और जनरल सेक्रेटरी पद के लिए एबीवीपी और इनसो के बीच बराबर की टक्कर मानी जा रही है. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सथ और इनसो के बीच टक्कर मानी जा रही है और ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर पीयूएचएच और एचपीएसयू के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. 

13:12 PM

PU Election 2023 Live Updates: पीजीजीसी-46 के पास हुआ पथराव

सेक्टर- 46 स्थित पीजीजीसी के पास पथराव होने की खबर सामने आई है, जिसमें एक छात्र को चोट लगी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में उसका सिर फटा गया।  

10:33 AM

PU Election 2023 Live Updates: पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स काउंसिल (पीयूसीएससी) के लिए खत्म हुई वोटिंग, 12 बजे से शुरू होगी काउंटिंग 

09:38 AM

PU Elections 2023: वोटिंग शुरू हो चुकी है और नतीजे दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि इस बार मुकाबला एनएसयूआई बनाम एबीवीपी बनाम सीवाईएसएस है. क्रॉस वोटिंग भी होगी इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि नतीजे कैसे आते हैं.

08:55 AM

PU Election 2023 Live: पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स काउंसिल (पीयूसीएससी) के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू जो गई है. 

08:52 AM

PU Election 2023 Live: मतदान सुबह 9.30 बजे शुरू होगा और 11 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद मतपेटियों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा एकत्र किया जाएगा और डीएसडब्ल्यू कर्मचारियों और वार्डन द्वारा जिम्नेजियम हॉल में लाया जाएगा। नए पदाधिकारियों के लिए वोटों की गिनती दोपहर 12 बजे से जिम्नेजियम हॉल में शुरू होगी।

08:11 AM

PU Election 2023 Live Updates: आज पंजाब यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ के कॉलेजों के छात्र परिषद चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान 14 डीएसपी, 12 एसएचओ 18 इंस्पेक्टर, और ट्रैफिक सुरक्षा पंजाब यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. ऐसे में किसी भी असामाजिक गतिविधि पर नजर रखने के लिए क्राइम ब्रांच के कई अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. 

 

07:42 AM

PU Election 2023 Live: बता दें कि इस बार कुल 131 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 21 पंजाब यूनिवर्सिटी और 110 उम्मीदवार कॉलेजों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

07:41 AM

Chandigarh News: आज चुनाव के मद्देनज़र गेट नंबर-1 और लाइब्रेरी बंद रहेगी 

गौरतलब है कि पंजाब यूनिवर्सिटी का पीजीआई वाला गेट यानि गेट नंबर 1 दोपहर 12 बजे से शाम 4.30 बजे तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में एसी जोशी लाइब्रेरी भी सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक बंद कर दी गई है. 

07:39 AM

Panjab University Election 2023: सेक्रेटरी कैंडिडेट

राकेश यादव - एबीवीपी
दीपक गोयत - इनसो
मेघा नैयर - सोपू
तरुण तोमर - एचएसए (ज्वाइंट सेक्रेटरी कैंडिडेट)
धीरज गर्ग - पुसु
दिकित पालडोन - एचपीएसयू
गौरव चाहल - पीयूएचएच .
कुलविंदर सिंह किंदी -यूएसओ

07:37 AM

PU Elections 2023: प्रेसिडेंट कैंडिडेट

दविंदर पाल सिंह - पुसु
दिव्यांश ठाकुर - सीवाईएसएस
कुलदीप सिंह - एचएसए
मनिका छाबड़ा - पीएसयू ललकार
प्रतीक कुमार - एसएफएस 
राकेश देसवाल - एबीवीपी
सक्षम सिंह - आजाद
युवराज गर्ग - सोई
जतिंदर सिंह - एनएसयूआई (वाइस प्रेसिडेंट कैंडिडेट)
अनुराग वर्धन -इनसो
गौरव चौहान - आईएसए
गौरव काशिव - हिम्सू
रमनीक जोत कौर - सत्थ

07:36 AM

PU Election 2023 Live: इस बार पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल (पीयूसीएससी) के चुनाव में 2 अलायंस हैं — सोई + इनसो + एचपीएसयू  और एबीवीपी + पीयूएचएच

Trending news