Tea Production: चाय के कुल उत्पादन में 10 करोड़ किलोग्राम से अधिक की गिरावट आने की जताई जा रही आशंका
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2580765

Tea Production: चाय के कुल उत्पादन में 10 करोड़ किलोग्राम से अधिक की गिरावट आने की जताई जा रही आशंका

Tea Business: हर साल के मुकाबले इस वर्ष चाय के उत्पादन में कमी आई है. ऐसा मौसम की अनियमित स्थिति और बागानों के समय से पहले बंद होने के कारण हुआ है. कुछ जानकारों ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि...

Tea Production: चाय के कुल उत्पादन में 10 करोड़ किलोग्राम से अधिक की गिरावट आने की जताई जा रही आशंका

Tea Production: मौसम की अनियमित स्थिति और बागानों के समय से पहले बंद होने के कारण इस साल के अंत तक चाय के कुल उत्पादन में 10 करोड़ किलोग्राम से अधिक की गिरावट आने की आशंका है. चाय उद्योग के हितधारकों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष बेहतर मूल्य प्राप्ति और निर्यात में वृद्धि से हालात बेहतर रहे.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के पहले 10 महीनों में करीब 117.8 करोड़ किलोग्राम उत्पादन की तुलना में देश में चालू कैलेंडर वर्ष की जनवरी-अक्टूबर अवधि में करीब 111.2 करोड़ किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ. हालांकि, 2024 में निर्यात के 24-25 करोड़ किलोग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है, जो पिछले वर्ष करीब 23.1 करोड़ किलोग्राम रहा था. 

Himachal की खूबसूरत वादियों में घूमने आए पर्यटकों को जिंदगीभर का गम दे गया ये सफर

भारतीय चाय संघ के चेयरमैन हेमंत बांगड़ ने कहा कि 2024 में जनवरी-अक्टूबर की अवधि में उत्पादन में करीब 6.6 करोड़ किलोग्राम की कमी आई, जबकि नवंबर के बाद चाय के बागान बंद किए जाने से उत्पादन में 4.5 से पांच करोड़ किलोग्राम की गिरावट आने की आशंका है. भारतीय चाय निर्यातक संघ के चेयरमैन अंशुमान कनोरिया ने कहा कि भू-राजनीतिक चुनौतियों और मुद्रा संबंधी मुद्दों के बावजूद भारत का चाय निर्यात अच्छा रहा. निर्यात में वृद्धि व्यापारियों की उच्च जोखिम क्षमता के कारण हुई.

बांगड़ ने कहा कि इस साल चाय उद्योग का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. फसल उत्पादन कम रहा जबकि प्रति किलोग्राम उत्पादन लागत बढ़ी. अधिकतर लागत पहले से तय थी और कीमत में स्थिति के अनुरूप कोई वृद्धि नहीं हुई. उद्योग 2023 में घाटे में था, हालांकि अब स्थिति पिछले साल से बेहतर है, लेकिन उद्योग मंदी से बाहर नहीं आया है. उन्होंने कहा, कि असम में उत्पादक कुछ मामूली लाभ कमा सकते हैं, लेकिन उत्तरी बंगाल में वे अब भी घाटे में रहेंगे. इस साल पिछले साल की तुलना में उत्पादन में 11-12 करोड़ किलोग्राम की गिरावट होगी. 

Year Ender 2024: साल 2024 में इन बड़ी हस्तियों ने दुनिया को कह दिया अलविदा

चाय अनुसंधान संघ (टीआरए) ने जलवायु परिवर्तन और मौसम की अनियमित स्थिति के फसल उत्पादन को प्रभावित करने का दावा करते हुए कहा कि मृदा की गुणवत्ता को बढ़ाने, वर्षा जल संचयन के जरिए जलाशयों का निर्माण करने आदि की सलाह दी है. टीआरए सचिव जॉयदीप फूकन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से भारतीय चाय तेजी से प्रतिस्पर्धा से बाहर हो रही है. 

उन्होंने कहा कि इस साल कई चाय उत्पादक क्षेत्रों में तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा. काफी लंबे समय तक वर्षा की कमी रही, जिससे गुणवत्तापूर्ण फसल के महीनों में चाय उत्पादन औसतन 20 प्रतिशत प्रभावित हुआ. भारतीय चाय निर्यातक संघ के चेयरमैन अंशुमान कनोरिया ने कहा, इस साल चाय का निर्यात अच्छा रहा है. कैलेंडर वर्ष 2024 को करीब 24-25 करोड़ किलोग्राम और वित्त वर्ष 2024-25 को करीब 26 करोड़ किलोग्राम के साथ समाप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं.

(भाषा)

WATCH LIVE TV

Trending news