स्वर्ग से कम नहीं है इन 5 देशों की खूबसूरती, फिर भी नहीं आते कोई

Shruti Kaul
Jan 26, 2025

सोलोमन आइलैंड

यह छोटा सा खूबसूरत देश दक्षिण प्रशांत में स्थित है. लगभग 1,000 द्वीपों से मिलकर बने इस द्वीप में दूसरे विश्व युद्ध के कई अवशेष हैं.

इस द्वीप में दूसरे विश्व युद्ध के कई अवशेष हैं, हालांकि कम विकसित होने के कारण यहां पर्यटम बेहद कम आते

नियू

दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित इस देश में आपको बड़ी फाएं, उबड़-खाबड़ चूने और पत्थर की चट्टानें मिल जाएंगी.

शांत वातावरण, छोटी आबादी और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस देश में हर साल मात्र 10,200 पर्यटक ही आते हैं.

किरिबाती

यह देश मध्य प्रशांत महासागर में स्थित है. यहां पर किरिबाती गिल्बर्ट आइलैंड, फीनिक्स आइलैंड और लाइन आइलैंड आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है.

सीमित हवाई संपर्क के बावजूद ये जगह एडवेंचर की तलाश कर रहे यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

तुवालू

प्रशांत महासागर में स्थित यह छोटे द्वीप वाला राष्ट्र दुनिया में सबसे कम विजिट किया जाने वाला देश है.

यहां पर आपको प्राचीन समुद्र तट, क्रिस्टल जितना साफ पानी और प्राकृतिक सुंदरता काफी देखने को मिलेगी.

मार्शल आइलैंड्स

प्रशांत महासागर में स्थित ये देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.

यहां पर आपको दूसरे विश्व युद्ध के अवशेष, जैसे डूबे हुए जहाज और विमान भी देखने को मिल जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story