वो देश जहां सिर्फ लड़कियां नहीं, लड़के भी पहनते हैं स्कर्ट
Tahir Kamran
Jan 27, 2025
भारत में स्कर्ट लड़कियां पहनती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ देश ऐसी भी हैं जहां स्कर्ट लड़के भी पहनते हैं? चलिए बताते हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम ग्रीस का है, ग्रीक पुरुष घुटनों तक स्कर्ट पहनते हैं. यहां इसे फ़ुस्टेनेला कहा जाता है. ना सिर्फ ग्रीस बल्कि कुछ अन्य बाल्कन देशों में भी आम है.
दूसरे नंबर पर जापान है: यहां पुरुष टखने तक लंबे पारंपरिक कपड़े पहनते हैं जिन्हें हाकामा कहा जाता है. जापान में स्कर्ट पहनना ऊंचे लोगों की पहचान होती है.
इसके जापान में पहुंचने के इतिहास की बात करें तो यहां इसे छठीं शताब्दी में चीनी शाही दरबार से अपनाया गया था. ये कई प्रकार के होते हैं.
इंडोनेशिया में सारोंग को पुरुष और महिला दोनों पहनते हैं. इसे यूनिसेक्स ट्यूबलर स्कर्ट के रूप में भी पहचाना जाता है.
इंडोनेशिया में सोरोंग के कपड़े को एक खास तरीके से सिलकर ट्यूब का आकार बनाया जाता है.
भूटान को इस लिस्ट में रखा गया है. यहां घो भूटानी पुरुषों के ज़रिए पहना जाने वाला घुटनों तक लंबा बेल्ट वाला कपड़ा होता है. इसे पहनना उनके लिए सांस्कृतिक गौरव की बात है.
कहा जाता है कि 1989 में भूटान सरकार ने सिविल सेवकों के लिए घो को अनिवार्य बनाने के लिए एक कानून पारित किया.
भूटान में पुरुषों को औपचारिक अवसरों पर भी इसका पहनना जरूरी है.