कहां रहता है दुनिया का सबसे रईस इंसान, घर देखकर बोलेंगे-यही स्वर्ग है

Shruti Kaul
Jan 27, 2025

एलन मस्क

स्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं. उनके पास कुल 208 बिलियन डॉलर की संपत्ति हैं.

DOGE

मस्क डोनाल्ड ट्रंप की नई सरकार में सरकारी दक्षता विभाग ( DOGE) का नेतृत्व करेंगे.

कहां रहते हैं मस्क?

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का यह सबसे रईस शख्स आखिर रहता कहां है?

लाइफस्टाइल में बदलाव

साल 2020 में मस्क ने कहा था कि वह अपनी लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने सारे घर बेचने की बात कही थी.

घर को बेचा

मस्क ने अपनी इस बात कायम रहते हुए कैलिफोर्निया के अपने 6 मेंशन को बेच दिया था.

बंगला

मस्क अब टेक्सास के बोका चिका में 'X'हेडक्वार्टर के पास 4 करोड़ के एक छोटे से बंगले में रहते हैं.

स्टूडियो अपार्टमेंट

ट्रंप का यह घर 400 स्क्यावर फीट का एक छोटा सा स्टूडियो अपार्टमेंट है. इसमें एक ही कमरा बेडरूम, लिविंग रूम में किचन में विभाजित है.

फ्रेंच चैट्यू

मस्क पहले कैलिफोर्निया के एक फ्रेंच चैट्यू के स्टाइल वाले बंगले के मालिक थे.

महल जैसा घर

16,251 स्क्वायर फुट के इस घर में 2 मंजिला लाइब्रेरी के साथ ही होम थिएटर भी था. इस मस्क ने साल 2020 में बेच दिया था.

बेल एयर का बंगला

मस्क ने साल 2020 में कैलिफोर्निया के बेल एयर स्थित अपने 8,000 करोड़ के बंगले को भी बेच दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story