क्या हिटलर और चर्चिल कभी एक-दूसरे से मिले थे?

Deepak Verma
Jun 14, 2024

एक सवाल

क्या विंस्टन चर्चिल और एडोल्फ हिटलर कभी एक-दूसरे से मिले थे? जवाब है, मिलते-मिलते रह गए थे. पूरी कहानी आगे पढ़‍िए.

चर्चिल का दौरा

1932 में चर्चिल अपने पूर्वज, ड्यूक ऑफ मार्लबोरो की जीवनी लिख रहे थे. उस वजह से वह यूरोप के कुछ पुराने युद्ध क्षेत्रों के दौरे पर निकले.

तय हुई मीटिंग

जब वह म्यूनिख पहुंचे तो एक मध्यस्थ ने चर्चिल और जर्मन राजनीति में उभर रहे हिटलर के बीच एक मुलाकात तय कराई.

चर्चिल के सवाल

चर्चिल ने अपने सवालों की लिस्ट पहले ही हिटलर को भिजवा दी. इन सवालों में उन्होंने हिटलर के यहूदियों के प्रति नस्लीय भेदभाव को चुनौती दी थी.

चर्चिल ने हिटलर से पूछा था, 'कोई भी व्यक्ति अपने जन्म में क्या सहायता कर सकता है?'

चर्चिल के सवाल पढ़कर हिटलर ने उनसे अपनी मुलाकात रद्द कर दी.

चर्चिल की भविष्यवाणी

महीनों बाद, चर्चिल ने भविष्यवाणी कर डाली कि यहूदियों का उत्पीड़न होगा. उनके सामूहिक विनाश की योजना बनाई जा रही है.

नरसंहार

हालांकि, चर्चिल ने भी यह नहीं सोचा था कि नाजी इतने बड़े पैमाने पर यहूदियों के नरसंहार को अंजाम देंगे.

VIEW ALL

Read Next Story