ये हैं दुनिया के 5 शहर जो पानी में समा गये

Jun 15, 2024

द्वार‍िका, भारत

भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका जिसे प्राचीन भारत के सबस सम़ध शहरों में से एक माना जाता था.

ऐसी मान्यता है कि यह शहर समुद्र का जलस्तर बढने के कारण जलमग्न हो गया है.

लॉयन सिटी ऑफ क्यूआनडाओ लेक,चीन

लॉयन सिटी ऑफ क्यूआनडाओ चीन का पानी में डूबा हुआ एक पुराना शहर है, जो काफी सुंदर हुआ करता था.इस शहर को पूर्वी हान राजवंश के दौरान बनाया गया था.

लॉयन सिटी ऑफ क्यूआनडाओ लेक का कुल क्षेत्रफल 62 फुटबॉल ग्राउंड के बराबर है.यह पानी में 85 से 131 फीट नीचे स्थित है.

पोर्ट रॉयल,जमैका

पोर्ट रॉयल की गिनती यूरोप के बड़े शहरों के लिस्ट में होती थी.लेकिन ये शहर 1962 में पानी में समा गया था जिसमें लगभग 2000 लोग मारें गये थे.

क्लियोपेट्रा,अलेक्जेंड्रिया,मिस्र

इस शहर का निर्माण अलेक्जेंडर द ग्रेट ने करवाया था.अलेक्जेंडर ने इस शहर को क्लियोपेट्रा की याद में बनवाया था.क्लियोपेट्रा लगभग 1600 साल पहले पानी में समा गया था.

पाव्लोपेट्री, ग्रीक

पाव्लोपेट्री शहर आज से लगभग 1000 ई.पू. शहर भूकंप के कारण पानी के अंदर समा गया था.इस शहर को पानी के अंदर मौजूद बेस्ट ऐतिहासिक साइटों में से एक माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story