नए साल पर घूमें कोच्चि के पास बसी ये सुंदर जगहें, 50 हजार से भी कम का आएगा खर्च
Zee News Desk
Dec 06, 2024
भारत के केरल राज्य में स्थित कोच्चि एक अहम पर्यटन स्थल बन चुका है. यहां की खूबसूरती कपल्स को अपनी ओर आकर्षित करती है.
नए साल पर आप भी अपने पार्टनर और परिवार के साथ साउथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कोच्चि की इन खूबसूरत जगहों पर जाना न भूलें.
मरीन ड्राइव
कोच्चि में घूमने के लिए मरीन ड्राइव सबसे सुंदर जगहों में से एक है. मरीन ड्राइव एर्णाकुलम कोच्चि के समुद्र तटीय क्षेत्र में स्थित है. यह समुद्र के किनारे पर लगभग 3 किलोमीटर की लंबाई में है.
एलेप्पी
अपने बैकवॉटर के लिए मशहूर एलेप्पी नए साल पर घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है. यहां का वातावरण शांत और सुकून भरा है. हाउसबोट में बैठकर शांति से आप खूबसूरती का आनंद ले सकते है.
मुन्नार
मुन्नार अपने हरे चाय के बागानों, चारों तरफ फैली हरियाली, ठंडी जलवायु, के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां बहते झरनों के किनारे आप शांति से आराम कर सकते है.
अथिरापल्ली
अथिरापल्ली को ‘भारत का नियाग्रा’ कहा जाता है. यहां पर बहते शानदार झरने नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट जगह है. इस जगह पर आप ट्रेकिंग भी कर सकते है.
वर्कला
जिन लोगों को बीच पर छुट्टियां मनाना अच्छा लगता है उनके लिए वर्कला बेस्ट जगह है. इस जगह से ऊंचे ऊंचे पहाड़, बर्फ से ढकी चोटियों का नजारा बहुत खूबसूरत लगता है.
वायनाड
वायनाड एक शांतिपूर्ण हिल स्टेशन है. जो अपने सुंदर नजारे, झरने और वन्य जीवन के लिए फेमस है.