नवाबों की नगरी लखनऊ घूमने का बना रहे प्लान, तो जाइए इन 5 जगहों पर नहीं करेगा आने का मन
Zee News Desk
Dec 06, 2024
उत्तर प्रदेश में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो नवाबों का शहर नाम से मशहूर लखनऊ आइए.
जहां की तहजीब और सुंदर जगहों के आप कायल हो जाएंगे. जानिए इन 5 जगहों के बारे में
छत्तर मंजिल
अम्ब्रेला पैलेस नाम से मशहूर ये छत्तर मंजिल लखनऊ के केशर बाग में स्तिथ है. ये अवध शासकों का महल हुआ करता था. इसके कमरे बहुत आकर्षक हैं.
रूमी दरवाजा
बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा के बीच स्तिथ ये दरवाजा साठ फीट का है, जो आकर्षक का केंद्र है.
मरीन ड्राइव
गोमती नदी से सटी एक सड़क है जिसे मरीन ड्राइव नाम से जाना जाता है. शाम के समय इसकी छटा देखने लायक होती है.
सिकंदर बाग
ये बाग लखनऊ की घेराबंदी की क्रूरता की याद दिलाता है , जो कभी नवाब वाजिद अली शाह का निवास था. ये 120 वर्ग गज में बना है.
हजरतगंज
लखनऊ का मेन मार्केट इसको कह सकते हैं. यहां अच्छे रेस्तरां, बाजार, मूवी थिएटर, मनोरंजन क्षेत्र आपको देखने को मिल जाएंगे.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.