जोधपुर से 185 Km के दायरे में बसी इन जगहों पर घूमना ना भूलें, जिंदगी भर याद रहेगा सफर

Zee News Desk
Nov 13, 2024

जोधपुर बेहद खूबसूरत शहर

राजस्थान का जोधपुर भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशियों के लिए भी काफी खास है.

खिमसर

जोधपुर से महज 98.5 किलोमीटर दूर खिमसर बसा हुआ है. यहां टूरिस्ट धावा डोली वन्यजीव अभयारण्य और सच्चियामाता मंदिर के साथ कई जगहों पर विजिट करते हैं.

नागौर

जोधपुर से करीब 141 किमी दूर नागौर है, जो अकबरी महल, अमर सिंह पैलेस जैसी जगहों के लिए फेमस है.

खीचन पक्षी अभयारण्य

जोधपुर से सिर्फ 142 किमी की दूरी पर खीचन पक्षी अभयारण्य है. यहां कई प्रजातियों के पक्षी हैं.

रणकपुर

जोधपुर से 165 किमी दूर रणकपुर बसा हुआ है. यहां टूरिस्ट रणकपुर जैन मंदिर, सूर्य नारायण मंदिर, सादड़ी और मुच्छल महावीर मंदिर घूमने आते हैं.

पोखरण

जोधपुर से लगभग 178 किलोमीटर दूर पोखरण स्थित है. यहां सलीम सिंह की हवेली, फोर्ट पोखरण के साथ बाबा रामदेव मंदिर काफी खास है.

पुष्कर

जोधपुर से 185 किमी दूर पुष्कर बसा हुआ है. यहां आपको इकलौता ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर झील, सावित्री माता मंदिर, फॉय सागर झील और वराह मंदिर जरूर घूमना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story