बर्फ की चादर के बीच छिपी हिमाचल की ये 7 अनसुनी जगहें, जिसकी सुंदरता देख चौंक जाते है लोग

Zee News Desk
Nov 13, 2024

भागदौड़ वाली जिंदगी से छुटकारा हर कोई पाना चाहता है. इसके लिए लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिल स्टेशन पर घूमना काफी पसंद करते है.

अगर आप भी अपने परिवार वालो के साथ हिमाचल की सैर करने के लिए जा रहे है तो इन ऑफबीट जगहों पर जाना न भूलें

पब्बर घाटी

नदी किनारे स्थित पब्बर घाटी में आप प्राकृतिक नजारों के साथ पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग, साइकिलिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते है.

पराशर झील

बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान और देवदार के पेड़ों के बीच छिपी ये झील हिमाचल की मंडी के पास स्थित है. सर्दियों में यह जगह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है.

मशोबरा

अगर आप शांति और सुकून का एहसास करना चाहते है तो हिमाचल से आधे घंटे की दूरी पर स्थित मशोबरा घूमने लायक जगह है.

स्पीति घाटी

यह घाटी वैसे तो बहुत मशहूर है लेकिन सर्दियों में इस घाटी में घूमने का अनुभव अलग ही होता है. यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ और जमी हुई नदियों की खूबसूरती मनमोहक होती है.

बरोट

जिन लोगों को नेचर से प्यार है उनके लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है. बरोट में आप कैंपिंग, बोटिंग, साइकिलिंग करने का अवसर मिलेगा.

शोजा

जीभी से कुछ ही दूरी पर शोजा गांव स्थित है. जहां बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा शानदार होता है. सर्दियों की छुट्टियों के लिए यह जगह एकदम सही है.

कल्प

किन्नोर जिले में बसा कल्प, राजसी किन्नर कैलाश पर्वतमाला के शानदार दृश्य दिखाता है. सर्दियों के मौसम में यहां की खूबसूरती का नजारा बदल जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story